Advertisement
मुख्यमंत्री का आश्वासन एक मजाक : भुईंया
कोलकाता. राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों के साथ अचानक बैठक करने के निर्णय पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मानस भुईंया ने मुख्यमंत्री के इस कदम को मजाक बताया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सरकारी कर्मचारियों को बकाया डीए देने की बजाय उनके साथ बैठक कर उन्हें आश्वासन की घुट्टी पिला रही है. उन्होंने […]
कोलकाता. राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों के साथ अचानक बैठक करने के निर्णय पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मानस भुईंया ने मुख्यमंत्री के इस कदम को मजाक बताया.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सरकारी कर्मचारियों को बकाया डीए देने की बजाय उनके साथ बैठक कर उन्हें आश्वासन की घुट्टी पिला रही है. उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 18 अगस्त एवं 2 सितंबर की हड़ताल में सरकारी कर्मचारियों को सर्कुलर जारी कर आने के लिए बाध्य किया गया था लेकिन आज की बैठक के लिए क्या मुख्य सचिव या और किसी भी सक्षम अधिकारी ने आदेश दिया था.
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सबंग कालेज कांड में मारे गये छात्र नेता कृष्ण प्रसाद जाना के हत्यारों को पकड़ने की मांग को लेकर वे 16 सितंबर से गांधी मूर्ति के पास आमरण अनशन करेगें. उन्होंने इसकी जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी तथा वरिष्ठ नेता सीपी जोशी को भी दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement