इस बारे में फराक्का बैरेज प्रबंधन ने बैष्णवनगर थाने की पुलिस व मालदा जिला प्रशासन को अवगत कराया है. अभियोग दर्ज किये जाने के बावजूद मिट्टी चोरों पर लगाम लगाने में पुलिस नाकामयाब रही है. फराक्का बैरेज के महा प्रबंधक सौमित्र कुमार हलदार ने बताया कि फराक्का इलाके से मालदा के बैष्णवनगर थाना क्षेत्र में आठ किलोमीटर इलाके में कटाव की रोकथाम के लिए काम किया गया है. अभी और भी काम करना है, लेकिन कालियाचक तीन नंबर ब्लॉक के गंगा नदी से सटे इलाके में जहां कटाव के रोकथाम के लिए काम किया जा रहा है, वहां के मार्जिना नौ नंबर बांध समेत विभिन्न इलाके में अवैध रूप से मिट्टी काट कर तस्करी किये जाने की शिकायत मिल रही है.
नदी के तटवर्ती इलाके में बांध की मिट्टी कमजोर हो जाने पर कटाव रोकना संभव नहीं होगा. इस बारे में आम लोगों को जागरूक होना होगा व संबंधित इलाके के प्रशासन को आवश्यक कदम उठाना होगा. कालियाचक तीन नंबर ब्लॉक में गंगा नदी के निकटवर्ती इलाकों में फिर से कटाव शुरू हो गया है. सौमित्र कुमार हलदार ने आगे बताया कि बैरेज प्रबंधन की ओर से शिकायत दर्ज करा दी गयी है. इसके बाद बाकी का काम पुलिस व प्रशासन का है. कालियाचक तीन नंबर पंचायत समिति सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वीरनगर एक, लक्ष्मीपुर दो व शोभापुर-पारदेनापुर ग्राम पंचायत इलाके में गंगा नदी के निकटवर्ती विभिन्न गांवों में इस बार बरसात के शुरू में ही व्यापक कटाव शुरू हो गया है.
इस कटाव के चलते विभिन्न गांवों के करीब 25 घर गंगा में समा गये हैं. इसके लिए फराक्का बैरेज प्रबंधन ने बांध इलाके के मिट्टी काट कर तस्करी मामले को ही जिम्मेवार ठहराया है. कालियाचक के बीडीओ दुलाल चंद्र सरकार ने बताया कि उन्हें इस ब्लॉक में बीडीओ बने कुछ ही दिन हुए हैं. कार्यभार संभालने के बाद से मिट्टी चोरी व तस्करी संबंधी कोई शिकायत उन्हें नहीं मिली है. गंगा नदी के तटवर्ती इलाके के लोगों का कहना है कि बांध व गंगा नदी के किनारे बड़े बड़े गड्ढे हैं. रात के अंधेरे में ट्रक व ट्रैक्टर के जरिये नदी के किनारे से मिट्टी काट कर तस्करी की जा रही है.