सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक सारधा समेत जिन चिटफंड कंपनियों के बारे में सीबीआइ जांच कर रही, उनके आर्थिक लेनदेन के बारे में जानकारी मांगी गयी, उसी जानकारी के साथ रिजर्व बैंक के अधिकारी गुरुवार को सीबीआइ दफ्तर पहुंचे थे. यहां सीबीआइ अधिकारियों के साथ तकरीबन दो घंटे तक उनकी बातचीत हुई. बताया जा रहा है कि इसके पहले भी जो कागजात सौंपे गये थे.
उन कागजातों की जांच के बात कुछ सवाल जन्में थे, उसी सवाल के बारे में इन दो घंटे में चर्चा हुई. इसके बाद नये कागजात उन्हें सौंप कर आरबीआइ के अधिकारी सीबीआइ दफ्तर से निकल गये. बताया जा रहा है कि इन नये कागजातों में कुछ नये चिटफंड कंपनियों के लेनदेने के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल कर सीबीआइ के अधिकारी अपनी अगली रणनीति तय करेंगे.