Advertisement
उत्तर बंगाल में पर्यटन उद्योग के विकास के लिए विशेष योजना
कोलकाता. उत्तर बंगाल में पर्यटन क्षेत्र में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार ने इको-टूरिज्म प्रोजेक्ट बनाने करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में राज्य के उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने पर्यटन विभाग से संपर्क साधा है. उत्तर बंगाल विकास विभाग डुआर्स के गाजोलडोबा में इको-टूरिज्म प्रोजेक्ट बनाना चाहता है […]
कोलकाता. उत्तर बंगाल में पर्यटन क्षेत्र में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार ने इको-टूरिज्म प्रोजेक्ट बनाने करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में राज्य के उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने पर्यटन विभाग से संपर्क साधा है. उत्तर बंगाल विकास विभाग डुआर्स के गाजोलडोबा में इको-टूरिज्म प्रोजेक्ट बनाना चाहता है और इसके लिए देशी-विदेशी निवेशकों को आमंत्रित किया जायेगा. इस संबंध में उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने कहा कि यह एक अनूठी योजना है.
इसके लिए पर्यटन विभाग ने भी अपने नियमों में बदलाव किया है. निवेशकों को आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार ने अपनी लैंड पॉलिसी में बदलाव किया है. अब यहां 30 वर्षों केे लिए जमीन लीज पर दी जायेगी. श्री देव ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के बढ़ावे के लिए वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी बात करेंगे. इस प्रोजेक्ट के लिए राज्य सरकार ने पहले ही 200 एकड़ जमीन व 100 करोड़ रुपये आवंटित कर दिये हैं. प्राेजेक्ट लगाने से पहले वहां आधारभूत सुविधाओं का विकास किया जा चुका है, इसलिए इसे वैश्विक रूप से निवेश के लिए आमंत्रित किया जा सकता है. निवेशकों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम भी शुरू किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement