Advertisement
छात्र परिषद और टीएमसीपी समर्थकों में मारपीट
कालियागंज. पश्चिम मेदिनीपुर के एक कॉलेज में तृणमूल समर्थित छात्र संगठन टीएमसीपी तथा कांग्रेस समर्थित छात्र संगठन सीपी के बीच संघर्ष की घटना में एक छात्र की मृत्यु की घटना की आग अभी ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि सोमवार को उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज विश्वविद्यालय मंे दोनों ही गुट एक बार फिर से […]
कालियागंज. पश्चिम मेदिनीपुर के एक कॉलेज में तृणमूल समर्थित छात्र संगठन टीएमसीपी तथा कांग्रेस समर्थित छात्र संगठन सीपी के बीच संघर्ष की घटना में एक छात्र की मृत्यु की घटना की आग अभी ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि सोमवार को उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज विश्वविद्यालय मंे दोनों ही गुट एक बार फिर से भिड़ गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार, रायगंज विश्वविद्यालय में आज दिन के तीन बजे क्लास चलने के दौरान टीएमसीपी तथा सीपी समर्थकों के बीच कहासुनी हुई और उसके बाद देखते ही देखते इस घटना ने संघर्ष का रूप धारण कर लिया. दोनों ही छात्र संगठनों के समर्थक आपस में भिड़ गये और जमकर मारपीट हुई. मारपीट की इस घटना में छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष नवंेदु घोष सहित कई लोग घायल हो गये.
दोनेां गुटों के बीच संघर्ष की इस घटना की खबर जैसे ही रायगंज पुलिस को मिली, भारी संख्या में पुलिस के लेाग मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस द्वारा तीन राउंड हवाई फायरिंग भी की गयी है. हालांकि पुलिस ने फायरिंग की घटना से इनकार किया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों गुटों के समर्थकों ने जमकर मारपीट करने के साथ साथ विश्वविद्यालय परिसर मंे तोड़फोड़ भी की. कई मोटरसाइकिलों में भी तोड़फोड़ की गयी है.
छात्र परिषद नेता नबेंदु घोष ने इस संघर्ष की घटना के लिए तृणमूल छात्र परिषद को दोषी ठहराया है. उन्होंने कहा कि टीएमसीपी समर्थकों ने छात्र परिषद के समर्थकों के साथ मारपीट की. मारपीट की इस घटना के बाद दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर छात्र परिषद के सैंकड़ों सदस्य रायगंज-सिलीगुड़ी सड़क पहुंचे और राष्ट्रीय राजमार्ग को कई घंटे के लिए बंद कर दिया. नबेंदु घोष का कहना है कि टीएमसीपी की ओर से आतंक फैलाया जा रहा है और छात्र परिषद के सदस्यों को लगातार डराय-धमकाया जा रहा है. कॉलेज परिसर में स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है, और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए वहां कमबैट फोर्स की तैनाती की गयी है.
रायगंज के एएसपी विधान मजूमदार का कहना है कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. इस बीच इस हमले के लिए जिम्मेदार टीएमसीपी समर्थकों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कांग्रेस ने कल मंगलवार को 12 घंटे के लिए रायगंज बंद का आह्वान किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement