Advertisement
जेल में कैदी की जान लेने की कोशिश
कोलकाता. जेल में सेल के अंदर एक कैदी से मारपीट कर उसके गर्दन पर छूरा रख कर कैदी की जान लेने की कोशिश करने का आरोप उसी सेल के एक अन्य कैदी पर लगा है. जख्मी कैदी का नाम विश्वजीत घोष उर्फ नांटी है, जबकि उसके उपर हमला करने वाले अन्य कैदी का नाम ज्ञान […]
कोलकाता. जेल में सेल के अंदर एक कैदी से मारपीट कर उसके गर्दन पर छूरा रख कर कैदी की जान लेने की कोशिश करने का आरोप उसी सेल के एक अन्य कैदी पर लगा है. जख्मी कैदी का नाम विश्वजीत घोष उर्फ नांटी है, जबकि उसके उपर हमला करने वाले अन्य कैदी का नाम ज्ञान सागर शर्मा है. घटना अलीपुर सेंट्रल जेल के अंदर पांच नंबर सेल में मंगलवार देर रात 11.30 बजे की है.
दोनों झगड़ने वाले कत्ल के आरोप में विचाराधीन कैदी के तौर पर यहां रह रहे हैं, जो दक्षिण 24 परगना के काफी छटे बदमाशों की गिनती में आते हैं. दोनों एक दूसरे के विरोधी हैं और दोनों को कत्ल के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है, इसके बाद से दोनों अलीपुर जेल में एक ही सेल में अन्य साथियों के साथ रह रहे हैं. जेल सूत्रों के मुताबिक मारपीट व गर्दन पर छूरा रखने के कारण नांटी के गर्दन पर हल्का जख्म आया है और उसके साथ मारपीट से उसके शरीर पर कई जख्म के निशान बन गये हैं.
क्या था मामला
जेल सूत्रों के मुताबिक अलीपुर सेंट्रल जेल के अंदर पांच नंबर सेल में मंगलवार देर रात 11.30 बजे के करीब नांटी का हाथ व पांव सजल व बेथा नामक दो अन्य कैदियों ने पकड़ा और ज्ञान सागर ने उसके गर्दन में धारदार छूरा रख कर उसकी जान लेने की कोशिश कर ही रहे थे, इतने में उसकी आंख खुल गयी और शोर मचाने पर अन्य कैदी व वार्डन वहां आ पहुंचे और दोनों को वहां से हटा कर अलग सेल में रखा. इसी बीच हुई मारपीट में नांटी जख्मी हो गया.
बताया जा रहा है कि हाथ व पांव पकड़ने वाले दोनों कैदी भी हत्या की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार होकर इस जेल में बंद हैं. पूरे मामले की जानकारी जेल सुपर को देने पर ज्ञान सागर के हाथ से छूरा जब्त कर उसे अलग कर माहौल को सामान्य किया गया. जेल के अंदर एक कैदी के पास छूरा मिलने और जानलेवा हमला करने की घटना के बाद से जेल में कैदियों की सुरक्षा पर सवालिया निशान लग गया है.
इस मामले में राज्य के एडीजी (कारागार) अधीर शर्मा ने बताया कि जेल में कैदी पर हमले की कोशिश हुई है, लेकिन इसमें कोई भी कैदी जख्मी नहीं हुआ है. घटना की जांच का निर्देश दे दिया गया है. रिपोर्ट आने पर सख्त कार्रवाई होगी.
कौन है नांटी और ज्ञान सागर शर्मा
पुलिस सूत्रों के मुताबिक नांटी उर्फ विश्वजीत घोष दक्षिण 24 परगना के रेनिया का रहने वाला है और वर्ष 2011 में दक्षिण 24 परगना के कुछ इलाके के कोलकाता पुलिस में जुड़ने के बाद से इलाके में सिंडिकेट और प्रमोटिंग के धंधे में उतरा था.
हाल ही में सिंडिकेट के इसी धंधे में विरोधी गुट से बदला लेने के इरादे से हरिदेवपुर में एक बार के बाहर गोलीबारी करने व एक युवक के कत्ल के आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया था. वहीं ज्ञान सागर शर्मा दक्षिण 24 परगना का पुराना प्रमोटर व सिंडिकेट के धंधे से जुड़ा व्यक्ति है. इसके पहले सोनारपुर थाने की पुलिस उसे अपनी प्रेमिका के पति का कत्ल कर उसे दफना देने के आरोप में उसे गिरफ्तार की थी.
हथियार बनाने का कारखाना चलाने का आरोप भी उस पर लग चुका है. वह कोलकाता पुलिस के अलावा जिले की पुलिस के हाथों समय-समय पर गिरफ्तार हो चुका है. कई थानों में उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. दक्षिण 24 परगना में नांटी द्वारा प्रमोटिंग व सिंडिकेट का धंधा शुरू करने के बाद से ज्ञान सागर और नांटी दोनों एक दूसरे के दुश्मन बन गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement