Advertisement
बाढ़ से बढ़ सकते हैं फूलों के दाम
हल्दिया : लगातार दो हफ्ते से हो रही बारिश व डीवीसी की ओर से पानी छोड़े जाने की वजह से जिले के विभिन्न इलाकों के अलावा कोलघाटा व पांसकुड़ा के कई गांव जलमग्न हो गये हैं. इससे इलाके में फूलों की खेती पर खासा असर पड़ा है. इससे इसके किसान आशंकित हैं. बारिश की वजह […]
हल्दिया : लगातार दो हफ्ते से हो रही बारिश व डीवीसी की ओर से पानी छोड़े जाने की वजह से जिले के विभिन्न इलाकों के अलावा कोलघाटा व पांसकुड़ा के कई गांव जलमग्न हो गये हैं. इससे इलाके में फूलों की खेती पर खासा असर पड़ा है. इससे इसके किसान आशंकित हैं.
बारिश की वजह से बड़े पैमाने पर फूलों का नुकसान हुआ है. फूलों के बाग भी नष्ट हो गये हैं. पूर्व मेदिनीपुर जिले के कोलाघाट व पांसकुड़ा में हजारों हेक्टेयर के इलाके में केवल फूलों की ही खेती होती है. यहां से जिले के विभिन्न स्थानों पर फूल भेजे जाते हैं.
इलाके के लोगों की जीविका का यह बड़ा स्नेत है. सारा बांग्ला फूल कृषक व फूल व्यवसायी समिति के सचिव नारायण नायक ने कहा कि कुछ दिनों से हो रही बारिश से फूलों के बागान डूब गये हैं. इससे फूलों का अकाल देखा जा रहा है. कुछ दिनों में इनकी कीमतों में भारी इजाफा हो सकता है. यदि कृषकों का साथ सरकार ने नहीं दिया, तो उन्हें बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement