Advertisement
बांग्लादेशी गाय तस्कर ढेर, सीमा पर गाय तस्करी की कोशिश नाकाम
मालदा : मालदा में भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ व बांग्लादेशी तस्करों के बीच मुठभेड़ में एक सशस्त्र अपराधी की मौत हो गयी. वहीं इस मुठभेड़ में बीएसएफ का एक जवान भी घायल हो गया. घटना सोमवार शाम बामनगोला थानांतर्गत खुटादह सीमा की है. मारा गया अपराधी बांग्लादेशी तस्कर था. मुठभेड़ में शामिल बाकी बांग्लादेशी तस्कर […]
मालदा : मालदा में भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ व बांग्लादेशी तस्करों के बीच मुठभेड़ में एक सशस्त्र अपराधी की मौत हो गयी. वहीं इस मुठभेड़ में बीएसएफ का एक जवान भी घायल हो गया. घटना सोमवार शाम बामनगोला थानांतर्गत खुटादह सीमा की है. मारा गया अपराधी बांग्लादेशी तस्कर था. मुठभेड़ में शामिल बाकी बांग्लादेशी तस्कर वापस बांग्लादेश भाग गये. बीएसएफ सूत्रों के अनुसार, मृत बांग्लादेशी का नाम जियाउर रहमान (38) है.
वह बांग्लादेश के नौगा जिले के पातरी थानांतर्गत सापाहार इलाके का रहनेवाला था. यह गाय तस्कर गिरोह का सदस्य था. ये लोग गायों की तस्करी में लगे हुए थे. ऐन वक्त पर बीएसएफ के जवान वहां पहुंच गये और उनलोगों को पकड़ने की कोशिश की. इसी दौरान तस्करों ने बीएसएफ पर गोली चलानी शुरू कर दी. बाध्य होकर बीएसएफ ने भी गोली चलायी.
इसी गोलीबारी में एक बांग्लादेशी तस्कर की मौत हो गयी. प्राथमिक तौर पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि बांग्लादेशी गाय तस्कर भारत के तस्करों के साथ मिल कर गायों की तस्करी को अंजाम देने की कोशिश कर रहे थे. मालदा के पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया कि बीएसएफ ने शव को बामनगोला थाने की पुलिस के हाथों सौंप दिया है.
गायों की तस्करी में भारत के भी कुछ तस्कर शामिल हैं. बीएसएफ पर हमला करने वाले बांग्लादेशी तस्करों की संख्या 10 से 15 के बीच में थी. सभी के पास आगAेयास्त्र थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement