15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटबॉल अकादमी बनायेगी कोल इंडिया

कोलकाता. कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल) एक फुटबॉल अकादमी तैयार करने की योजना बना रही है. अपने इस सपने को हकीकत में बदलने के लिए कोल इंडिया ने स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) के साथ हाथ मिलाया है. मोहन बागान ग्राउंड में कलकत्ता स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट क्लब के साथ हुए एक दोस्ताना मैच के दौरान मौजूद कोल […]

कोलकाता. कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल) एक फुटबॉल अकादमी तैयार करने की योजना बना रही है. अपने इस सपने को हकीकत में बदलने के लिए कोल इंडिया ने स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) के साथ हाथ मिलाया है. मोहन बागान ग्राउंड में कलकत्ता स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट क्लब के साथ हुए एक दोस्ताना मैच के दौरान मौजूद कोल इंडिया के चेयरमैन सुतीर्थ भट्टाचार्य ने यह एलान किया.

श्री भट्टाचार्य ने बताया कि हम लोग साई के साथ मिल कर एक अकादमी तैयार करने के लिए बेहद उत्सुक हैं. इस संबंध में उनके साथ बातचीत चल रही है. यह एक अत्याधुनिक फुटबॉल अकादमी होगी और उम्मीद है कि पूर्वी क्षेत्र में इसे तैयार किया जायेगा. इसके साथ ही देश की यह महारत्न कंपनी एक खेल नीति भी देश के सामने पेश करने जा रही है. इस संबंध में कोल इंडिया के चेयरमैन ने बताया कि खेल नीति तैयार हो चुकी है.

जितनी जल्द हो, हम लोग इस नीति को ले आयेंगे. खिलाड़ियों की नियुक्ति भी की जायेगी, जिनके लिए प्रचार के अवसर पैदा किये जायेंगे. यह काम हमारे खेल विकास अधिकारी करेंगे, जो पूर्व खिलाड़ी होंगे. इस अवसर पर मौजूद कोल इंडिया के निदेशक (पर्सनल) आर मोहन दास ने बताया कि खेलों के लिए एक विशेष पंजीकृत सोसाइटी की स्थापना के साथ-साथ कोल इंडिया ने अपनी सभी आठ सहायक कंपनियों को खेलों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने की हिदायत की है.

भविष्य में कोल इंडिया की टीमें राष्ट्रीय मुकाबलों में हिस्सा लेंगी और इसके लिए खिलाड़ी व कोच तैयार किये जायेंगे. श्री दास ने बताया कि खेलों के विकास के लिए हम लोगों ने आय का एक स्रोत निर्धारित किये हैं. प्रत्येक बेचे जाने वाले एक टन कोयला से 25 पैसा इस फंड के लिए आवंटित किया जायेगा. इससे हमारा प्रारंभिक बजट 11 करोड़ रुपये का होगा, जिसमें प्रत्येक वर्ष इजाफा होता जायेगा. इस दोस्ताना मैच में कोल इंडिया चेयरमैन एकादश की टीम ने कलकत्ता स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट क्लब की टीम को 2-0 से हरा दिया. विजेता टीम की ओर से दोनों हाफ में सुब्रत राय एवं सुखेन सेनगुप्ता ने गोल किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें