13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी-ममता में सांठगांठ : अधीर

सिलीगुड़ी में वामो-कांग्रेस के गंठबंधन को बताया स्थानीय मुद्दा कोलकाता : प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अंदर ही अंदर हाथ मिला लिया है. शनिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने यह आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी और ममता के बीच खुफिया […]

सिलीगुड़ी में वामो-कांग्रेस के गंठबंधन को बताया स्थानीय मुद्दा
कोलकाता : प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अंदर ही अंदर हाथ मिला लिया है. शनिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने यह आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी और ममता के बीच खुफिया समझौता हो गया है. मोदी के साथ हाथ मिलाने के कारण ही अब ममता बनर्जी प्रधानमंत्री के खिलाफ एक भी शब्द नहीं कहती हैं, जिसका प्रमाण 21 जुलाई का उनका भाषण है. अपने इस भाषण में तृणमूल सुप्रीमो ने मोदी के खिलाफ कुछ भी नहीं कहा, जबकि इससे पहले वह हमेशा नरेंद्र मोदी के खिलाफ आग उलगती रहती थीं.
तृणमूल के पूर्व महासचिव मुकुल राय की सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ होनेवाली प्रस्तावित मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर श्री चौधरी ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. लेकिन अगर मुकुल राय कांग्रेस अध्यक्ष से मिलते हैं, तो इसमे बुराई क्या है.
सिलीगुड़ी मामले से प्रदेश कांग्रेस का लेना-देना नहीं
विधानसभा चुनाव में माकपा के साथ गंठबंधन नहीं
कोलकाता : सिलीगुड़ी नगर निगम में कांग्रेस और वाम मोरचा के बीच हुए गंठबंधन को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने स्थानीय मामला बताया है. श्री चौधरी ने दावा किया कि इससे प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व का कोई लेना-देना नहीं है.
सिलीगुड़ी के स्थानीय कांग्रेस नेतृत्व ने तृणमूल कांग्रेस को दूर रखने के लिए यह कदम उठाया है. गौरतलब है कि सिलीगुड़ी नगर निगम के पांच बोरो के चेयरमैन के चुनाव में कांग्रेस और वाम मोरचा ने आपस में हाथ मिला लिया. कांग्रेस और वाम मोरचा के इस गंठबंधन के कारण तृणमूल का एक भी उम्मीदवार कामयाब नहीं हो सका और सभी पांचों बोरो वाम मोरचा और कांग्रेस के खाते में चले गये.
कांग्रेस और वाम मोरचा के बीच हुए इस गंठबंधन को अगले वर्ष होनेवाले विधानसभा चुनाव की तैयारी के रूप में देखनेवालों को निराश करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह स्थानीय मामला है. विधानसभा चुनाव के समय ऐसा कुछ नहीं होगा. वाम मोरचा के संबंध में कांग्रेस के विचार में कोई बदलाव नहीं आया है. भविष्य में हम वाम मोरचा के साथ हाथ नहीं मिलायेंगे. श्री चौधरी ने कहा कि लगातार हो रही बारिश के कारण मुर्शिदाबाद, हावड़ा व मेदिनीपुर जिलों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
इस संबंध में मैंने मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा है, पर राज्य सरकार की वर्तमान स्थिति को देख कर नहीं लगता है कि सरकार बाढ़ पर नियंत्रण पाने के मुद्दे पर थोड़ी भी गंभीर है. मुख्यमंत्री के लंदन दौरे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री के लंदन सफर से राज्य का कोई भला होनेवाला नहीं है. उनके लंदन दौरे से अधिक उम्मीद करने की जरूरत नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें