15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीआरएस ने की दुर्घटना की जांच

कोलकाता. टीटागढ़ रेलवे स्टेशन पर सिगनल पोस्ट से टकरा कर पैसेंजर ट्रेन के कुछ यात्रियों के घायल होने के मामले की जांच शुक्रवार को कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (सीआरएएस) ने की. सीआरएस के समक्ष यात्री और रेल अधिकारी पेश हुए. सुबह 10.30 बजे शुरू हुई पूछताछ सायं पांच बजे तक चली. सीआरएस (पूर्व सर्किल) प्रमोद […]

कोलकाता. टीटागढ़ रेलवे स्टेशन पर सिगनल पोस्ट से टकरा कर पैसेंजर ट्रेन के कुछ यात्रियों के घायल होने के मामले की जांच शुक्रवार को कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (सीआरएएस) ने की. सीआरएस के समक्ष यात्री और रेल अधिकारी पेश हुए. सुबह 10.30 बजे शुरू हुई पूछताछ सायं पांच बजे तक चली. सीआरएस (पूर्व सर्किल) प्रमोद कुमार आचार्य ने दुर्घटना के शिकार यात्रियों और अधिकारियों से उनका पक्ष जाना. दुर्घटना वाले दिन 14 जुलाई को ड्यूटी पर तैनात व जांच में शामिल रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेल पुलिस के अधिकारियों से पूरी रिपोर्ट ली.

सीएसआर के सामने पेश हुए यात्री बैरकपुर के अलीमु़द्दीन की आंख के ऊपर गंभीर चोट आयी थी. उनसे पूछताछ करने के बाद सीएसआर ने बीआर सिंह अस्पताल के मेडिकल अधिकारियों को अलीमुद्दीन मंडल के जख्म की दोबारा चिकित्सकीय जांच करने का निर्देश दिया. इस दौरान सियालदह मंडल की मंडल रेल प्रबंधक जया वर्मा सिन्हा, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अंजनी कुमार सिन्हा, मुख्य संरक्षा अधिकारी व अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. सीएसआर प्रमोद कुमार आचार्य ने बताया कि जांच पूरी होने के एक महीने के अंदर प्राथमिक रिपोर्ट आ जायेगी. इस दौरान सियालदह रेल मंडल की प्रबंधक जया वर्मा सिन्हा ने बताया कि गुरुवार को कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी ने टीटागढ़ स्टेशन स्थित दुर्घटनास्थल के साथ दुर्घटनाग्रस्त लोकल ट्रेन की बोगियों का निरीक्षण भी किया था.

14 जुलाई को 31621 अप सियालदह-रानाघाट पैसेंजर की कुछ बोगियां टीटागढ़ स्टेशन के आउटर सिगनल पोस्ट की सीढ़ी को छूते हुए निकल गयी थी. सिगनल से टकरा कर एक यात्री ट्रेन की पटरी पर जा गिर गया था, जबकि नौ यात्रियों को गंभीर चोट आयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें