हावड़ा: जिले के शिवपुर इलाके में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े लोगों में वर्चस्व की लड़ाई थमती नजर नहीं आ रही है. बी गार्डेन थाना क्षेत्र में तीन नंबर गेट इलाके के रवींद्र आवासन निवासी व्यवसायी ने रंगदारी न देने पर घर पर हमले की शिकायत थाने में दर्ज करायी है. बुधवार की दोपहर घटी इस घटना में व्यवसायी दयानंद पांडेय के बेटे अनिल पांडेय सहित परिवार के कई लोगों के घायल होने की सूचना है. कथित तौर पर 15 से ज्यादा लोगों ने हमला बोला. मामले में दोनों पक्षों की ओर से स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस के मुताबिक, मामले में दयानंद के बेटे अनिल पांडेय व दूसरे पक्ष से पवन सिंह को गिरफ्तार किया गया है.
क्या है मामला : पीड़ित दयानंद पांडेय के अनुसार, उनका श्रमिक ठेकेदारी का पेशा है. वहीं, उनके बेटे अनिल पांडेय ट्रांसपोर्ट के व्यवसाय से जुड़े हुए हैं. आरोप है कि बुधवार को रंगदारी की मांग को लेकर 15 से ज्यादा लोगों के एक समूह ने हथियारों के साथ उनके घर पर हमला बोल दिया. दयानंद के बेटे व बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र राहुल पांडेय ने आरोप लगाया कि दोपहर करीब 12 बजे धीरज सिंह, सनी बेहरा व पवन कुमार के नेतृत्व में दर्जनों लोग हथियारों के साथ घर पर आ धमके. ये लोग चंदा के नाम पर 25,000 रुपये की मांग करने लगे. रुपये देने से इनकार करने पर बंदूक दिखा कर उन्हे धमकाने की कोशिश की गयी. इसके बाद हमलावरों ने घर में तोड़-फोड़ शुरू कर दी. घर के सामने रखी गयी तीन बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इस बीच, बड़े भाई अनिल पांडेय को हमलावरों ने बंदूक के बट से हमला कर घायल कर दिया. राहुल का आरोप है कि रंगदारी के नाम पर आरोपी उनके परिवार को हमेशा परेशान करते हैं.
आये दिन रास्ते में उन्हें रोक कर पैसे की मांग की जाती है. उधर, आरोपी पक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, रंगदारी मांगने व हथियारों की बात बिलकुल गलत है. उनका कहना है कि हमला पांडेय परिवार की ओर से किया गया.
बी गार्डेन थाना पुलिस के अनुसार, दोनों पक्षों ने थाने में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. मामले में एक पक्ष से अनिल पांडेय व दूसरे पक्ष से पवन सिंह को गिरफ्तार किया गया है. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. गौरतलब है कि कुछ महीने पूर्व शालीमार यार्ड में दो ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों के बीच हुए विवाद में पार्षद विनय सिंह के भाई की जान चली गयी थी.
पुलिस का कहना है: उधर, हावड़ा सिटी पुलिस के डीसी (मुख्यालय) रनेंद्रनाथ बनर्जी ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है.