नयी दिल्ली. केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज और भाजपा शासित दो राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बचाव में मजबूती के साथ सामने आते हुए केंद्र सरकार ने बुधवार को इनके खिलाफ जांच की विपक्ष की मांग को ठुकरा दिया और कहा कि उन्होंने कोई कानून नहीं तोड़ा है तथा विपक्ष इन मुद्दों पर संसद को बाधित कर रहा है.बुधवार को लगातार दूसरे दिन इस मुद्दे के संसद में उठने पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वह ‘तर्कों पर कमजोर और हंगामे में अव्वल’ है.उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भाजपा संसदीय दल की बैठक में उन्हें ‘व्यापक तर्क ‘ बताये हैं और पार्टी चाहती है कि वे इन्हें देश के समक्ष रखें. विपक्ष पूर्व आइपीएल प्रमुख ललित मोदी के मुद्दे को लेकर सुषमा के इस्तीफे की मांग कर रहा है.जेटली ने कहा, ‘ लेकिन जाहिर सी बात है कि विपक्ष तर्कों पर कमजोर है और हंगामा करने में मजबूत.’ उन्होंने कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि उनकी मुद्दे पर चर्चा कराने में रुचि नहीं है.स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ललित मोदी की मदद करने को लेकर विपक्ष के निशाने पर हैं. आइपीएल के पूर्व विवादास्पद प्रमुख ललित मोदी के खिलाफ कथित धनशोधन को लेकर प्रवर्तन निदेशालय जांच कर रहा है.मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व्यापमं घोटाले को लेकर आलोचनाओं से घिरे हैं जिसमें करीब 40 लोगों की मौत हो चुकी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
सरकार ने जांच की विपक्ष की मांग ठुकरायी: कहा, कोई कानून नहीं तोड़ा
नयी दिल्ली. केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज और भाजपा शासित दो राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बचाव में मजबूती के साथ सामने आते हुए केंद्र सरकार ने बुधवार को इनके खिलाफ जांच की विपक्ष की मांग को ठुकरा दिया और कहा कि उन्होंने कोई कानून नहीं तोड़ा है तथा विपक्ष इन मुद्दों पर संसद को बाधित कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement