(फोटो) हल्दिया. पूर्व मेदिनीपुर जिले के मौयना ब्लॉक को पिछड़े ब्लॉक के तौर पर जाना जाता था और यहा का विकास भी काफी कम हुआ है. हालांकि पिछले कई वर्षों से इसी मौयना ब्लॉक के गोपालचौक गांव में आनंदलोक के प्रतिष्ठाता देव कुमार सराफ का यहां आगमन होता रहा है. इसके बाद से ही पिछड़ चुका यह इलाका धीरे-धीरे विकसित होने लगा. सामूहिक विवाह से लेकर विकलांग बच्चों की पढ़ाई भी सुचारू रूप से जारी हो गयी. इसके लिए उन्होंने विवेकानंद मिशन नामक संस्थान भी स्थापित किया. इसके अतिरिक्त गरीबों के लिए आनंदलोक की ओर से घर बनाने का काम भी शुरू किया गया. आपदा के वक्त इन गरीबों के पास एक आसरा बनने लगा. रथयात्रा के मौके पर इलाके में आनंदलोक द्वारा जगन्नाथ मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया. साथ ही इस मंदिर का पहला रथयात्रा उत्सव भी शनिवार को आयोजित किया गया. इस दौरान कांथी के सांसद व दीघा शंकरपुर उन्नयन पर्षद के चेयरमैन शिशिर अधिकारी मौजूद थे. रथयात्रा की शुरुआत श्री सराफ के हाथों हुई. श्री सराफ ने कहा कि लंबे अरसे यहां के लोगों की मंदिर बनाने की अभिलाषा थी. आनंदलोक ने इसे लेकर कुल 140 मंदिरों का जीर्णोद्धार किया है. यह उनका सौभाग्य है. वृंदावन के आचार्य विष्णुकांत शास्त्री ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजा संपन्न करायी. लक्ष्मीकांत तिवारी, श्याम सुंदर बेरीवाल, मृदुल कांत शस्त्री ने रथ में रजोहरण (झाड़ू लगाने) की परंपरा का निर्वाह किया. मंदिर के जीर्णोद्धार के साथ रथयात्रा का मेला भी शुरू हुआ है. यह मेला ासात दिनों तक चलेगा.
Advertisement
आनंदलोक ने किया जगन्नाथ मंदिर का जीर्णोद्धार
(फोटो) हल्दिया. पूर्व मेदिनीपुर जिले के मौयना ब्लॉक को पिछड़े ब्लॉक के तौर पर जाना जाता था और यहा का विकास भी काफी कम हुआ है. हालांकि पिछले कई वर्षों से इसी मौयना ब्लॉक के गोपालचौक गांव में आनंदलोक के प्रतिष्ठाता देव कुमार सराफ का यहां आगमन होता रहा है. इसके बाद से ही पिछड़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement