(दो फोटो पेज तीन पर पूर्णिमा के नाम से)कोलकाता/हल्दिया. पाइकपाड़ा में वृद्ध दंपती की हत्या मामले में गिरफ्तार संजय सेन उर्फ बाप्पा की पत्नी पूर्णिमा का कहना है कि दंपती की हत्या के आरोप में उसके पति के गिरफ्तार किये जाने व उसके ऐसे कार्य में लिप्त होने की बात उसे विश्वास ही नहीं हो रही है. नंदीग्राम के दाउदपुर स्थित अपने मायके में मौजूद पूर्णिमा ने कहा कि महानगर स्थित प्रोफेसर दंपती रेणुका दास (75) और प्रोफेसर प्राण गोविंद दास (78) के घर पर वह काम करती थी. काम करने के दौरान ही उसका परिचय पाइकपाड़ा इलाका में ही रहने वाले बाप्पा से हुई. दंपति ने दोनों का विवाह करा दिया. विवाह के बाद उसने काम छोड़ दिया. पाइकपाड़ा स्थित बाप्पा का घर छोटा होने की वजह से वह ज्यादातर नंदीग्राम में ही रहती है. विगत दुर्गापूजा के दौरान पूर्णिमा की आखिरी मुलाकात वृद्ध दंपति से हुई थी. उसके बाद वह कोलकाता नहीं आयी. उसने बताया कि विगत बुधवार को बाप्पा के नंदीग्राम आने की बात थी. ध्यान रहे कि वृद्ध की दंपति की हत्या बुधवार की देर शाम हुई थी. पूर्णिमा ने बताया कि गुरुवार की सुबह बाप्पा ने फोन किया कि वह उससे मिलेगा. उसकी दो बेटियां हैं. गुरुवार को बाप्पा नंदीग्राम पहुंचा. काफी परेशान लग रहा था. स्नान करके खाना खाया और अपनी बेटियों के साथ खेलने के बाद उसने थोड़ी देर टीवी देखी. उसके बाद वह महानगर के लिए रवाना हो गया. उसके जाने के बाद ही पुलिस वहां पहुंची और बाप्पा के बारे में पूछने लगी. पूछताछ के बाद ही उसे पता चला कि वह जिसके यहां काम करती थी उसकी हत्या हो गयी.
Advertisement
ऐसा काम करेगा, विश्वास नहीं होता : पूर्णिमा
(दो फोटो पेज तीन पर पूर्णिमा के नाम से)कोलकाता/हल्दिया. पाइकपाड़ा में वृद्ध दंपती की हत्या मामले में गिरफ्तार संजय सेन उर्फ बाप्पा की पत्नी पूर्णिमा का कहना है कि दंपती की हत्या के आरोप में उसके पति के गिरफ्तार किये जाने व उसके ऐसे कार्य में लिप्त होने की बात उसे विश्वास ही नहीं हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement