कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के सत्ता में रहने के दौरान राज्य में लोगों के अधिकारों का हनन हो रहा है. पूरे राज्य में लोकतंत्र पर खतरा बना हुआ है. यह आरोप राज्य में विधानसभा के विपक्ष के नेता व माकपा राज्य कमेटी के सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने लगाया है. बुधवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान मिश्रा ने उत्तर 24 परगना जिला के संदेशखली में कथित तौर पर माकपा विधायक निरापद सरदार से धक्का-मुक्की किये जाने व दुर्व्यवहार की कड़ी निंदा की है. माकपा विधायक संदेशखली में निकाली गयी रैली में शरीक हुए थे. आरोप के मुताबिक अपना वक्तव्य रखने के दौरान निरापद सरदार पर तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने धक्का-मुक्की की. साथ ही कार्यक्रम में शामिल लोगों पर भी हमला किया. इस घटना के बाद वामपंथी विधायकों ने विधानसभा के अध्यक्ष विमान बनर्जी से हस्तक्षेप की मांग को. कथित तौर पर विधानसभा के अध्यक्ष ने पुलिस के आला अधिकारियों को माकपा विधायक निरापद सरदार की सुरक्षा व्यवस्था का निर्देश दिया. माकपा नेता ने वर्दवान में तृणमूल कांग्रेस सरकार की 100 वीं प्रशासनिक बैठक की आलोचना करते हुए कहा कि संदेशखली जैसी घटनाओं के मामले में राज्य आगे बढ़ रहा है. संदेशखली में हुई घटना के खिलाफ गुरुवार को वामपंथी संदेशखली में विरोध सभा करेंगे.
Advertisement
राज्य में लोगों के अधिकारों का हो रहा है हनन : सूर्यकांत
कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के सत्ता में रहने के दौरान राज्य में लोगों के अधिकारों का हनन हो रहा है. पूरे राज्य में लोकतंत्र पर खतरा बना हुआ है. यह आरोप राज्य में विधानसभा के विपक्ष के नेता व माकपा राज्य कमेटी के सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने लगाया है. बुधवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement