Advertisement
रूपा गांगुली की अतिसक्रियता से प्रदेश भाजपा नेता चिंतित, कई ने की शिकायत मिल सकती है सतर्क रहने की चेतावनी
कोलकाता. रूपा गांगुली की बढ़ती लोकप्रियता के बीच प्रदेश भाजपा के भीतर ही अभिनेत्री से नेत्री बनी रूपा गांगुली की गतिविधियों पर असंतोष बढ़ रहा है. सूत्रों के मुताबिक रूपा के खिलाफ कुछ नेताओं ने बकायदा शिकायत भी की है. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ नेताओं की यह शिकायत है कि पार्टी […]
कोलकाता. रूपा गांगुली की बढ़ती लोकप्रियता के बीच प्रदेश भाजपा के भीतर ही अभिनेत्री से नेत्री बनी रूपा गांगुली की गतिविधियों पर असंतोष बढ़ रहा है.
सूत्रों के मुताबिक रूपा के खिलाफ कुछ नेताओं ने बकायदा शिकायत भी की है. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ नेताओं की यह शिकायत है कि पार्टी नेतृत्व को बगैर बताये ही कई बार रूपा गांगुली खुद ही प्रशासन से लोहा लेने निकल पड़ती हैं. उनकी ‘अति सक्रियता’ पार्टी के भीतर कई लोगों को रास नहीं आ रहा. बताया जा रहा है कि पार्टी नेतृत्व रूपा गांगुली को सतर्क करने का मन बना चुका है. मुख्य आरोप है कि रूपा के अभियान में आम जनता के साथ जनसंपर्क कम और चमकधमक अधिक होती है.
इसके अलावा वह जिस प्रकार से अपने अभियान पर खुद ही निकल पड़ रही हैं, उससे यह गलत संदेश जाता है कि कोई भी निजी अभियान पर निकल कर पार्टी के भीतर लोकप्रिय हो सकता है. कुछ नेताओं का कहना है कि रूपा गांगुली दूसरी ममता बनर्जी बनना चाहती हैं. साथ ही वह पार्टी आलाकमान को भी भरोसे में नहीं लेना चाहतीं.
अपराधी हैं इदरीस : रूपा
भाजपा नेता रूपा गांगुली ने तृणमूल सांसद इदरीस अली को अपराधी करार दिया है. सोमवार को इदरीस अली द्वारा रूपा को आड़े हाथों लिये जाने के बाद भाजपा नेता ने यह पलटवार किया है. मंगलवार को कलकत्ता हाइकोर्ट में एक मामले के सिलसिले में पहुंचीं रूपा गांगुली ने संवाददाताओं से कहा कि इदरीस के खिलाफ आपराधिक मामले हैं. इनमें दंगा भड़काना, बस में तोड़फोड़ भी शामिल हैं. इदरीस खुद अपराधी हैं, ऐसे में वह उनपर हमला कैसे कर सकते हैं. रूपा गांगुली ने कहा कि इदरीस अपराधी हैं या वकील, वह इसे लेकर भ्रमित हैं. नर्स द्वारा नवजात की उंगली काट लिये जाने के संबंध में रूपा का कहना था कि यदि मामले को दबाने की बजाय अस्पताल प्रबंधन तुरंत कदम उठाता, तो बच्चे की हालत अभी और बेहतर होती.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement