साउथ इस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड का कार्यालय स्थानांतरण मामलाकोलकाता. कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी साउथ इस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड (एसइसीएल) ने महानगर में स्थित अपने कार्यालय को बंद करने और यहां कार्यरत कर्मचारियों को बिलासपुर स्थित कंपनी के मुख्यालय में स्थानांतरण करने का निर्णय लिया है. प्रबंधन के इस फैसले के खिलाफ इंटक समर्थित राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन के महासचिव एसक्यू जमा ने पत्र लिखा है और प्रबंधन से इस फैसले को वापस लेने की मांग की है. उन्होंने अपने पत्र में कहा कि प्रबंधन इस प्रकार से एक बार में ही कार्यालय को बंद कर सभी कर्मचारियों का सामूहिक रूप से तबादला नहीं कर सकता. इससे पहले कर्मचारियों की राय लेनी भी जरूरी है. इसलिए प्रबंधन के इस फैसले को स्वीकार नहीं किया जा सकता. इस संबंध में राष्ट्रीय कोल मजदूर संघ के केंद्रीय कमेटी के सचिव दिलीप गुहा मजूमदार ने कहा कि कोल इंडिया मुख्यालय के साथ-साथ महानगर में कई अनुषंगी कंपनियों का भी कार्यालय है, लेकिन अनुषंगी कंपनी के कर्मचारियों पर हमेशा ही यहां से स्थानांतरण के डर के साये में जीते हैं. उन्होंने प्रबंधन से इस प्रकार के फैसले नहीं लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की बातें बंद होनी चाहिए. उन्होंने एसइसीएल प्रबंधन से अपना फैसला वापस लेने का आवेदन किया है.
Advertisement
राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन ने एसइसीएल प्रबंधन को लिखा पत्र
साउथ इस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड का कार्यालय स्थानांतरण मामलाकोलकाता. कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी साउथ इस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड (एसइसीएल) ने महानगर में स्थित अपने कार्यालय को बंद करने और यहां कार्यरत कर्मचारियों को बिलासपुर स्थित कंपनी के मुख्यालय में स्थानांतरण करने का निर्णय लिया है. प्रबंधन के इस फैसले के खिलाफ इंटक समर्थित राष्ट्रीय खान मजदूर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement