कोलकाता. चाय उद्योग के विकास की संभावनाएं अपार हैं, लेकिन प्रशिक्षित मैनपावर की कमी की वजह से यह उद्योग प्रभावित हो रहा है. इसलिए चाय उद्योग के लिए प्रशिक्षित प्रोफेशनल तैयार करने के लिए दिप्रास इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज ने 12 महीनों का स्नातकोत्तर कोर्स शुरू किया है, जिसके तहत छात्रों को टी मैनेजमेंट की पूरी जानकारी प्रदान की जाती है. यह जानकारी संस्थान की प्रिंसिपल व सचिव रंजना दत्ता ने दी. उन्होंने बताया कि यहां के छात्रों को विशेष रूप से टी टेस्टिंग कोर्स कराया जाता है, ताकि वे चाय की गुणवत्ता को समझ सकें. इसके अलावा प्रैक्टिकल व थियोरिटकल प्रशिक्षण भी दिया जाता है, यहां तक कि छात्रों को आइआइटी खड़गपुर में चाय पर विशेष अध्ययन के लिए भेजा जाता है. इसके साथ छात्रों को असम, डुआर्स, तराई, दार्जिलिंग व काचर क्षेत्र में स्थित चाय बागानों में एक महीने का आवासीय प्रशिक्षण दिया जाता है, जिससे वे यहां उत्पादित होनेवाले चाय की गुणवत्ता के बारे में विस्तृत तरीके से जान सकें. उन्होंने कहा कि चाय उद्योग में प्रोफेशनल लोगों को जोड़ने से सेक्टर का विकास होगा.
Advertisement
चाय उद्योग के लिए प्रशिक्षत प्रोफेशनल आवश्यक
कोलकाता. चाय उद्योग के विकास की संभावनाएं अपार हैं, लेकिन प्रशिक्षित मैनपावर की कमी की वजह से यह उद्योग प्रभावित हो रहा है. इसलिए चाय उद्योग के लिए प्रशिक्षित प्रोफेशनल तैयार करने के लिए दिप्रास इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज ने 12 महीनों का स्नातकोत्तर कोर्स शुरू किया है, जिसके तहत छात्रों को टी मैनेजमेंट की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement