हल्दिया. दीघा के एक होटल के बाथरूम से एक युवती का शव बरामद किया गया. उसके गले में गमछा फंसा हुआ था. पुलिस ने उसके पुरुष साथी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. यह हत्या का मामला है या आत्महत्या, पुलिस अभी तक स्पष्ट नहीं कर पा रही है. पुलिस व होटल सूत्रों से पता चला है कि बेलूड़ के व्यवसायी अरिजीत नियोगी (33) व बाली की बार डांसर मधुमिता मलिक (23) ने खुद को पति-पत्नी बता कर दीघा के समुद्रसाक्षी होटल में रूम बुक किया था. अरिजीत ने बताया कि सुबह उसने बाथरूम में मधुमिता को अचेत अवस्था में पाया. उसने होटल के कर्मचारियों को इसकी खबर दी व मधुमिता को अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पूछताछ में अरिजीत ने बताया कि वह विवाहित है और उसके दो बेटे भी हैं. लगभग एक वर्ष पहले मधुमिता का पति उसे छोड़ कर चला गया था. इसके बाद से वह एक होटल में बार डांसर के तौर पर काम कर रही थी. होटल में आने-जाने के दौरान दोनों का परिचय हुआ था. रविवार रात दोनों ने काफी शराब पी थी. इसके बाद वह सो गया. इसके बाद उसे कुछ याद नहीं. सुबह बाथरूम में उसने मधुमिता को पड़ा पाया. अरिजीत के मुताबिक, मधुमिता ने नशे में आत्महत्या कर ली है. जिला पुलिस अधीक्षक आलोक राजौरिया ने कहा कि मौत का कारण स्पष्ट नहीं है. महिला के पुरुष साथी से पूछताछ हो रही है और महिला के घर पर सूचना दे दी गयी है.
Advertisement
दीघा के होटल से युवती का शव बरामद
हल्दिया. दीघा के एक होटल के बाथरूम से एक युवती का शव बरामद किया गया. उसके गले में गमछा फंसा हुआ था. पुलिस ने उसके पुरुष साथी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. यह हत्या का मामला है या आत्महत्या, पुलिस अभी तक स्पष्ट नहीं कर पा रही है. पुलिस व होटल सूत्रों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement