हावड़ा : डूमुरजला स्टेडियम में एक विशाल स्पोर्ट्स सिटी बनाया जायेगा. इस बात की घोषणा गुरुवार को डूमुरजला स्टेडियम में इनवेस्टर्स इनवाइटेड टू स्पोर्ट्स सिटी नाम से आयोजित कार्यक्रम में की गयी. नगर निगम मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम ने बताया कि डूमुरजला स्टेडियम को स्पोर्ट्स सिटी के तौर पर विकसित किया जायेगा. पीपीपी मॉडल पर बनने वाले इस सिटी में निवेश करने के लिए 50 निवेशकों ने रुचि दिखायी है. गुरुवार को निवेश के इच्छुक करीब 10 निवेशक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर निवेशकों ने 54 एकड़ भूमि में फैले पूरे इलाका का दौरा किया. श्री हकीम ने बताया कि पीपीपी मॉडल पर विकसित होने वाला यह स्पोर्ट्स सिटी पूरी तरह से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. इसमें स्वीमिंग पुल, फु टबॉल स्टेडियम, टेनिस कोर्ट, स्पोर्ट्स क्लब, खिलाडि़यों के ठहरने के लिए होस्टल, शॉपिंग सेंटर, कार पार्किंग सहित अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद रहेंगे. शुक्रवार को इच्छुक 50 निवेशकों के साथ एक बैठक कर इस संबंध में मास्टर प्लान बनाया जायेगा. इसके बाद इस मामले में आगे कोई कदम उठाया जायेगा. बैठक में कृषि विपणन मंत्री अरूप राय, डीएम शुभांजन दास, प्रदेश प्रिंसिपल सेक्रेटरी देवाशीष सेन, हावड़ा के मेयर डॉक्टर रथीन चक्रवर्ती, विधायक व एचआइटी के चेयरमैन शीतल सरदार, विधायक जोटू लाहिड़ी, सांसद प्रसून बनर्जी व अन्य मौजूद रहे.
BREAKING NEWS
Advertisement
डूमुरजला स्टेडियम बनेगा अत्याधुनिक स्पोर्ट्स सिटी (फो पेज 4)
हावड़ा : डूमुरजला स्टेडियम में एक विशाल स्पोर्ट्स सिटी बनाया जायेगा. इस बात की घोषणा गुरुवार को डूमुरजला स्टेडियम में इनवेस्टर्स इनवाइटेड टू स्पोर्ट्स सिटी नाम से आयोजित कार्यक्रम में की गयी. नगर निगम मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम ने बताया कि डूमुरजला स्टेडियम को स्पोर्ट्स सिटी के तौर पर विकसित किया जायेगा. पीपीपी मॉडल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement