कॉलेज की मूलभूत सुविधा विकसित करने तथा परीक्षा परिणाम समय पर घोषित करने की मांग को लेकर छात्र सोमवार से आंदोलन कर रहे थे. इस कारण कॉलेज में पठन-पाठन पूरी तरह से बंद हो गया था. परीक्षा स्थगित करने के बाद कॉलेज में डीपीआइ मृन्मय चंद्र दास पहुंचे और सभी पक्षों से बातचीत की.
कॉलेज के कार्यकारी प्रभारी चंदन दास तथा छात्रों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत के बाद परीक्षा स्थगित करने की घोषणा की. इस बीच प्रभारी चंदन दास ने इस्तीफा दे दिया है. छात्रों का कहना है कि सात-आठ वर्षो से कॉलेज में स्थायी अध्यक्ष नहीं हैं. कुछ विभागों को लेकर ही पठन-पाठन का काम चल रहा है.