कोलकाता: पूर्व रेलवे को दुर्घटना रहित और श्रेष्ठ यात्री सुविधाओं वाला जोन बनाने के लिए महाप्रबंधक आरके गुप्ता ने कई कार्यक्रमों की शुरुआत की है. इसी के तहत पूर्व रेलवे हर महीने उन रेल कर्मचारियों को संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित करती है जिन्होंने यात्रियों की सुरक्षा और बेहतर यात्र के लिए कार्य किया है. जून महीने के संरक्षा पुरस्कार के लिए पूर्व रेलवे के 10 कर्मचारियों को चुना गया, जिन्हें महाप्रबंधक आरके गुप्ता ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
उल्लेखनीय कार्य के लिए जिन्हें पुरस्कृत किया गया उनमें बर्दवान में कार्यरत लोको पायलट (माल गाड़ी) सत्य प्रकाश, डी मार्डी, प्रशांत कुमार दास, सह लोको पायलट (बर्दमान) मो. क्यू जे अख्तर, सीनियर सेक्शन इंजीनियर(सियालदह) गंगा प्रसाद, लोको पायलट (माल गाड़ी /सियालदह), तपन कुमार घोष, लोको पायलट (सियालदह) पिनाकी सरकार, पोर्टर (कहलगांव) महेंद्र तांती, लोको पायलट(मालदह) अवधेश कुमार सिंह और सहायक लोको पायलट(मालदह) कुमार प्रवीण शामिल हैं. कार्यक्रम में मुख्य संरक्षा अधिकारी अनिल कुमार गुप्ता के साथ सभी विभागों के प्रधान मुख्य अधिकारी शामिल रहे. इस दौरान महाप्रबंधक ने सभी पुरस्कृत रेल कर्मचारियों और अधिकारियों को और मेहनत से कार्य करने लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कर्मचारी पूरी लगन के साथ कार्य करें जिससे की रेल यात्रियों को बेहतर सेवा प्राप्त हो सके.