बेनाचिती की कपड़ा दुकान में चोरों ने किया हाथ साफ
दुर्गापुर : दुर्गापुर के प्रमुख व्यवसायिक केंद्र बेनाचिती के नाचन रोड स्थित कपड़े की दुकान में बुधवार देर रात चोर दुकान का पिछला दरवाजा तोड़ कर 25 हजार नकदी समेत लाखों रुपये के कपड़े उड़ा ले गये. चोरों ने इलाके की अन्य चार दुकानों में भी चोरी का प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली.
गुरुवार सुबह घटना की जानकारी मिलने पर दुकान मालिक सुजीत अग्रवाल ने दुर्गापुर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी. मौके पर चेंबर के सचिव रमा प्रसाद हल्दार व अन्य सदस्यों ने पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. घटना की शिकायत प्रांतिका फांड़ी में दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच–पड़ताल में जुटी है.
दुकान मालिक सुजीत अग्रवाल ने बताया कि दुर्गापूजा का मौसम होने के कारण दुकान में देर रात तक बिक्री हुई थी. कैश बॉक्स में 25 हजार रुपये छोड़ कर चले गये थे. चोर दुकान के पीछे का दरवाजा तोड़ कर दुकान में प्रवेश किये एवं दुकान में रखे गये रुपये एवं कीमती कपड़ों का बंडल उठा ले गये.
चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव रमाप्रसाद हल्दार ने बताया कि पूजा के मौसम में दुकान में चोरी की घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. पुलिस को बेनाचिती बाजार में गश्ती बढ़ानी चाहिए एवं इस तरह की घटना की रोकथाम के उपाय करने चाहिए. उन्होंने कहा कि चोरों ने पास के चार अन्य दुकानों का ताला तोड़ कर चोरी का प्रयास किया था, लेकिन वे अपने मकसद में सफल नहीं हो सके. घटना की शिकायत मिलने के बाद मौके पर दुर्गापुर पुलिस भी पहुंची और घटना की जांच–पड़ताल में जुट गयी.
सड़क दुर्घटना में दो होमगार्ड की मौत
बांकुड़ा. जिले के खातड़ा–मुकुटमनीपुर मार्ग पर बुधवार को दुर्घटना में दो होमगार्डो विमल मुमरू(35) एवं वीरचंद्र मुमरू(35) की मौत हो गई. विमल रानीबांध थाना के पूंसा ग्राम का निवासी था जबकि वीरचंद्र बारीकुल थाना के बारतून ग्राम का निवासी था. पुलिस ने बताया कि दोनों बांकुड़ा पुलिस लाइन में होमगार्ड थे. बाइक पर सवार होकर घर लौटने के दौरान खातड़ा–मुकुटमनीपुर के बीच बेदुआ मोड़ के निकट एक पेड़ से उनकी बाइक टकरा गई. घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई.