14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल घोटाला दुर्भाग्यपूर्ण : सिद्धार्थ नाथ

हावड़ा. मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाला दुर्भाग्यपूर्ण है. उक्त मामले की जांच मध्य प्रदेश सरकार के निर्देश पर उच्च न्यायालय के अधीन की जा रही है. मामले में अब तक कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. घोटाले में शामिल लोगों को कानून के दायरे के तहत कड़ी से कड़ी सजा दी जायेगी. उक्त बातें […]

हावड़ा. मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाला दुर्भाग्यपूर्ण है. उक्त मामले की जांच मध्य प्रदेश सरकार के निर्देश पर उच्च न्यायालय के अधीन की जा रही है. मामले में अब तक कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. घोटाले में शामिल लोगों को कानून के दायरे के तहत कड़ी से कड़ी सजा दी जायेगी. उक्त बातें भाजपा के राष्ट्रीय सचिव व बंगाल भाजपा के सह प्रभारी सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहीं. वह सोमवार को शरत सदन संस्थागार में सात जुलाई को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में होनेवाले महासंपर्क अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

चर्चित व्यापमं घोटाले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआइ) से कराये जाने के विपक्ष की मांग से संबंधित सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मामले में कांग्रेस केवल राजनीति कर रही है. कांग्रेस की सीबीआइ से जांच की अपील को कोर्ट ने पहले ही ठुकरा दिया है, लेकिन फिर भी यदि कोर्ट इस मामले की जांच सीबीआइ से कराने का आदेश देता है, तो मुङो लगता कि किसी को इसमें कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए है. भाजपा चाहती है कि सच्चई सब के सामने आये.

भाजपा के लिए बंगाल महत्वपूर्ण

भाजपा के लिए बंगाल को एक महत्वपूर्ण राज्य बताते हुए श्री सिंह ने कहा कि राज्य में पार्टी को मजबूत करना हमारा मुख्य लक्ष्य है. केंद्र व राज्य के नेता इसके लिए संयुक्त रूप से सक्रिय होकर काम कर रहे हैं. ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी के साथ जोड़ने की मुहिम चलायी जा रही है. इस मौके पर श्री सिंह ने पार्टी नेताओं के साथ एक बैठक की, जिसमें प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता रितेश तिवारी, संजय सिंह, उमेश राय, ओमप्रकाश सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष तुषार कांति दास, किशन किल्ला, मणिमोहन भट्टाचार्य, आशीष जायसवाल, दीपक राय, तरुण मिश्र, ध्रुव अग्रहरि व अन्य मौजूद थे.

15 लाख भाजपा सदस्यों को प्रशिक्षण

महासंपर्क अभियान के बारे में श्री सिंह ने कहा कि इस्ट जोन फोकस के तहत उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसका मूल उद्देश्य भाजपा को इस्ट जोन के राज्यों में मजबूत करना है. इसके तहत पहला कदम सदस्य बनाना है, जो कि संपन्न हो चुका है. दूसरा संपर्क बनाना, जिसके तहत भाजपा के साथ हाल में जुड़े करोड़ों सदस्यों तक पहुंच बनाने के लिए डोर-टू-डोर कार्यक्रम चलाया जायेगा. तीसरा, हाल में सदस्य बने लोगों में करीब 15 लाख सदस्यों को प्रशिक्षण शिविर के लिए चुना जायेगा, जो आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत व मजबूती का आधार बनेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि यह पहला मौका होगा, जब भारत में किसी राजनीतिक दल द्वारा इतनी बड़ी संख्या में एक साथ पार्टी सदस्यों को प्रशिक्षित किया जायेगा.

सिद्धार्थ नाथ की मौजूदगी में भिड़े कार्यकर्ता

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के महासंपर्क अभियान के मद्देनजर शरत सदन में सोमवार को आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन के दौरान भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये. सूत्रों के अनुसार, बंगाल भाजपा के सह प्रभारी व पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थ नाथ सिंह की मौजूदगी में भाजपा कार्यकर्ताओं की आपस में मारपीट शुरू हो गयी. मारपीट में चार लोग घायल हुए हैं. उनमें मणिमोहन भट्टाचार्य को गंभीर चोट आयी है. उन्हें कोलकाता के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जबकि घटना में जिला भाजपा के महासचिव कौशिक मुखर्जी, कोषाध्यक्ष किशन किल्ला, बाली भाजपा के अध्यक्ष विपुल सिंह भी घायल हुए हैं. जिला अध्यक्ष तुषार कांति दास ने बताया कि इस घटना में पार्टी के ही कुछ लोगों के साथ आये बाहरी लोगों का हाथ है. श्री दास ने कहा कि घटना की जानकारी प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष राहुल सिन्हा को दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें