19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापता तीन छात्र को पुलिस ने खोंज निकाला

कोलकाता. दो अलग-अलग इलाकों से घर से भागे तीन स्कूली छात्रों को पुलिस ने खोज निकाला. तीन जुलाई को ट्यूशन पढ़ने के नाम पर घर से निकला 11वीं कक्षा का छात्र सुमित भौमिक वापस घर नहीं लौटा. वह बिराटी के शिवाचल का रहनेवाला है. दूसरे दिन सुमित के एक मित्र के घर से उसकी साइकिल […]

कोलकाता. दो अलग-अलग इलाकों से घर से भागे तीन स्कूली छात्रों को पुलिस ने खोज निकाला. तीन जुलाई को ट्यूशन पढ़ने के नाम पर घर से निकला 11वीं कक्षा का छात्र सुमित भौमिक वापस घर नहीं लौटा. वह बिराटी के शिवाचल का रहनेवाला है. दूसरे दिन सुमित के एक मित्र के घर से उसकी साइकिल मिली. इसके बाद निमता थाना में सुमित के पिता ने उसके अपहरण की शिकायत दर्ज करायी, हालांकि उन्होंने प्राथमिकी में किसी का नाम नहीं दर्ज कराया. मोबाइल टावर को ट्रेस करने पर सुमित को उत्तर दिनाजपुर के गोयालपुकुर के पास पाया गया. इसके बाद निमता थाना की पुलिस ने गोयालपुर थाना के साथ संपर्क किया. स्थानीय पुलिस की मदद से रविवार को उसे खोज निकाला गया. पूछताछ के दौरान सुमित ने बताया कि पिता के साथ विवाद की वजह से वह घर छोड़ कर भागा था. दूसरी ओर बागदा थाना की पुलिस ने स्कूल जाने के नाम पर घर से भागे दो छात्रों को बिहार के सिंहभूम जिले से खोज निकाला. पुलिस ने बताया कि बागदा थाना के पातुरिया स्कूल की नौवीं कक्षा का छात्र चिन्मय राउयाली और आठवीं कक्षा का छात्र तन्मय चौधरी काम की तलाश में बिहार भाग कर चले गये थे. पुलिस ने उन दोनों को भी मोबाइल फोन के सूत्र के आधार पर खोज कर निकाला. पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि उनके पिता खेतीहर हैं. आर्थिक मदद के लिए दोनों काम की तलाश में बिहार आये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें