Advertisement
अलीपुर जेल में कैदी की मौत के मामले में प्राथमिकी दर्ज
कोलकाता : अलीपुर सेंट्रल जेल में मोइनुद्दीन सरदार नामक एक कैदी की मौत के मामले में मृतक विचाराधीन कैदी के भाई ने अलीपुर थाने में जेल के अन्य कैदियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया है. शिकायतकर्ता का नाम मफीजुद्दीन सरदार है. शिकायत में उन्होंने अलीपुर थाने के अधिकारियों को बताया कि 22 जून को जेल […]
कोलकाता : अलीपुर सेंट्रल जेल में मोइनुद्दीन सरदार नामक एक कैदी की मौत के मामले में मृतक विचाराधीन कैदी के भाई ने अलीपुर थाने में जेल के अन्य कैदियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया है. शिकायतकर्ता का नाम मफीजुद्दीन सरदार है.
शिकायत में उन्होंने अलीपुर थाने के अधिकारियों को बताया कि 22 जून को जेल के अंदर सेल में टिंकू उर्फ आसिफ नामक एक कैदी ने अन्य कैदियों के साथ मिल कर उसके बड़े भाई मोहम्मद मोइनुद्दीन सरदार पर जानलेवा हमला कर काफी बुरी तरीके से उसकी पिटाई की थी. इसके कारण एमआर बांगुर अस्पताल में चिकित्सा के दौरान उनके बड़े भाई की 23 जून को मौत हो गयी थी. जेल प्रबंधन भी लापरवाही बरतते हुए समय पर उसके भाई को अस्पताल नहीं ले गये. जब अस्पताल ले गये तो इसकी जानकारी उसके परिवार के सदस्यों को नहीं दी गयी. इसके कारण जेल प्रबंधन की भा लापरवाही साफ झलकती है.
शिकायतकर्ता मफीजुद्दीन सरदार के इन सब बातों को सुनने के बाद अलीपुर थाने की पुलिस ने टिंकू उर्फ आसिफ व उसके अन्य साथी कैदियों के खिलाफ साजिश के तहत हत्या की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. ज्ञात हो कि 23 जून को एमआर बांगुर अस्पताल में मोइनुद्दीन सरदार नामक अलीपुर सेंट्रल जेल में एक विचाराधीन कैदी की मौत हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement