Advertisement
भूस्खलन प्रभावित उत्तर बंगाल में बचाव अभियान में सेना भी शामिल
कोलकाता : अब सेना भी उत्तर बंगाल के भूस्खलन प्रभावित इलाके में चलाये जा रहे राहत व बचाव अभियान में शामिल हो गयी है. लगातार बारिश के बाद दार्जिलिंग समेत उत्तर बंगाल के विभिन्न इलाकों में हुए भूस्खलन की घटनाओं में 39 लोगों की मौत हो चुकी है. महानगर स्थित सेना की पूर्वी कमान मुख्यालय […]
कोलकाता : अब सेना भी उत्तर बंगाल के भूस्खलन प्रभावित इलाके में चलाये जा रहे राहत व बचाव अभियान में शामिल हो गयी है. लगातार बारिश के बाद दार्जिलिंग समेत उत्तर बंगाल के विभिन्न इलाकों में हुए भूस्खलन की घटनाओं में 39 लोगों की मौत हो चुकी है.
महानगर स्थित सेना की पूर्वी कमान मुख्यालय से मिली सूचना के अनुसार उत्तर बंगाल के विभिन्न इलाकों में हुए भूस्खलन के बाद बुधवार शाम से सेना के दो टास्क फोर्स की चार टीमों को प्रभावित इलाकों में तैनात किया गया है. प्रत्येक टीम में डॉक्टर, इंजीनियर व सिग्नलक समेत कुल 60 सैनिक हैं.
सेना की इन चार विशेष टीमों को जलपाईगुड़ी जिले के मैनागुड़ी ब्लॉक के मटिया चोर, उत्तर पद्मावती व मालबाजार सब-डिवीजन इलाके में तैनात किया गया है. यह विशेष टीम अपने साथ नाव व लाइफ जैकेट आदि बाढ़ में बचाव आनेवाली सामग्रियां साथ ले कर गयी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement