मुख्य अतिथि के रूप में राज्य की पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त मीरा पांडे तथा राज्य मानवाधिकार आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक गांगुली शामिलकोलकाता. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ विधान चंद्र राय की जयंती के अवसर पर आज कांग्रेस मुख्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर राज्य की पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त मीरा पांडे और राज्य मानवाधिकार आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अशोक गांगुली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. इस अवसर पर मीरा पांडे ने डॉ राय के जीवन से जुड़ीं कई महत्वपूर्ण बातें बतायीं. पटना से लेकर पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री पद पर पहुंचने के सफर से जुड़ी जानकारी उन्होंने दी. कार्यक्रम में अशोक गांगुली ने मुख्यमंत्री विधान राय के पदचिन्हों पर चलने की आवश्यकता बताते हुए राज्य के शिक्षण संस्थानों की वर्तमान स्थिति पर चिंता प्रकट की. उन्होंने कहा कि जिस तरह से भावी पीढ़ी शिक्षा से विमुख होकर अन्य कार्यों में लगी है, वह चिंताजनक है. अच्छे नेता तभी हो सकते हैं, जब विश्वविद्यालयों में शिक्षा का स्तर अच्छा हो. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्र, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप भट्टाचार्य, मानस भुइंया, शिखा मित्र तथा महिला कांग्रेस की राज्य अध्यक्ष कविता रहमान शामिल थीं.
Advertisement
कांग्रेस मुख्यालय में डा विधान चंद्र राय की जंयती मनी
मुख्य अतिथि के रूप में राज्य की पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त मीरा पांडे तथा राज्य मानवाधिकार आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक गांगुली शामिलकोलकाता. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ विधान चंद्र राय की जयंती के अवसर पर आज कांग्रेस मुख्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर राज्य की पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त मीरा पांडे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement