मुख्य अपराधी टीपुआ और उसके एक अन्य सहयोगी को बिहार के जुमई इलाके से पकड़ कर लाया गया. इन दोनों को पुलिस हिरासत में लेकर घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि घटना में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने लूट के सात लाख रुपये भी बरामद कर लिये हैं.
गौरतलब है कि आठ जून को कांकीनाड़ा बाजार के दो कपड़ा व्यवसायी मुकेश और राजेश साव बड़ाबाजार जा रहे थे. उनके पास महाजन को देने के लिए 16 लाख रुपये थे. अपराधियों ने उन्हें घेर लिया. विरोध करने पर उन्होंने गोली चला कर राजेश और मुकेश को घायल कर दिया. इसके बाद उनके पास से रुपये से भरा बैग छीन कर फरार हो गये. घटना के दौरान स्थानीय लोगों को आते देख उन्होंने बम फेंक कर दहशत फैला दी.