तीन दिन बाद शुरू होगा उत्पादनअतिरिक्त श्रमायुक्त के कार्यालय में हुई त्रिपक्षीय बैठक कोलकाता. हुगली जिला स्थित भद्रेश्वर श्यामनगर नॉर्थ जूट मिल एक जुलाई (बुधवार) से खुल जायेगी. उस दिन मिल में मिस्त्री विभाग के श्रमिक कार्य पर जायेंगे और मशीन की सफाई का काम करेंगे. उसके तीन दिनों बाद वहां उत्पादन शुरू होगा. सोमवार को श्रमायुक्त के कार्यालय में अतिरिक्त श्रमायुक्त मोहम्मद नसीम की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में मालिक पक्ष के साथ-साथ मिल की 24 यूनियनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. त्रिपक्षीय बैठक में सर्वसम्मति से मिल में उत्पादन शुरू करने का निर्णय लिया गया. ज्ञात हो कि मिल प्रबंधन की ओर से 9 मई को यहां सस्पेंशन ऑफ वर्क का नोटिस लगा दिया गया था. मिल में तालाबंदी होने के बाद से मिल को खुलवाने के लिए सबसे पहले चंदननगर के एसडीओ के पास बैठक हुई. उसके बाद दो बार लेबर कमिश्नर के यहां बैठक हुई, फिर श्रम मंत्री के पास बैठक हुई. सोमवार को छठी बार श्रम मंत्री के नेतृत्व में बैठक होनेवाली थी, लेकिन मंत्री को अचानक दो दिनों के लिए आसनसोल जाना पड़ा, जिसकी वजह से अतिरिक्त श्रम आयुक्त मोहम्मद नसीम की अध्यक्षता में यह बैठक हुई. बताया जाता है कि हुगली जिला स्थित नॉर्थ ब्रुक जूट मिल खोलने के लिए मंगलवार को श्रम विभाग के कार्यालय में बैठक होगी. उम्मीद है कि इस बैठक में नॉर्थ ब्रुक जूट मिल को खोलने को लेकर भी फैसला हो सकता है.
BREAKING NEWS
Advertisement
एक जुलाई से खुलेगी श्यामनगर नॉर्थ जूट मिल
तीन दिन बाद शुरू होगा उत्पादनअतिरिक्त श्रमायुक्त के कार्यालय में हुई त्रिपक्षीय बैठक कोलकाता. हुगली जिला स्थित भद्रेश्वर श्यामनगर नॉर्थ जूट मिल एक जुलाई (बुधवार) से खुल जायेगी. उस दिन मिल में मिस्त्री विभाग के श्रमिक कार्य पर जायेंगे और मशीन की सफाई का काम करेंगे. उसके तीन दिनों बाद वहां उत्पादन शुरू होगा. सोमवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement