29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘ जीवन एक रंग अनेक ‘ का हुआ लोकार्पण

कोलकाता. बंगाल के विख्यात उद्योगपति व पैटन ग्रुप के चेयरमैन हरि प्रसाद बुधिया ने अपने संघर्ष भरे जीवन की यात्रा को एक पुस्तक का रूप दिया है. उन्होंने अपने जीवन पर आधारित ‘ जीवन एक रंग अनेक ‘ नामक पुस्तक लिखी है, जिसका लोकार्पण सोमवार को राजभवन में राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने किया. इस […]

कोलकाता. बंगाल के विख्यात उद्योगपति व पैटन ग्रुप के चेयरमैन हरि प्रसाद बुधिया ने अपने संघर्ष भरे जीवन की यात्रा को एक पुस्तक का रूप दिया है. उन्होंने अपने जीवन पर आधारित ‘ जीवन एक रंग अनेक ‘ नामक पुस्तक लिखी है, जिसका लोकार्पण सोमवार को राजभवन में राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने किया. इस मौके पर बंगाल के पूर्व राज्यपाल एमके नारायणन भी सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थे. इस पुस्तक के लोकार्पण समारोह में श्री बुधिया ने कहा कि पैटन ग्रुप को बुलंदियों पर पहुंचाने के लिए उन्होंने कितनी मेहनत की और किन परिस्थितियों से उन्हें गुजरना पड़ा, इसका उल्लेख इस पुस्तक में किया गया है. उन्होंने कहा कि उनका जीवन बेहद ही संघर्षपूर्ण रहा है. एक समय ऐसा था, जब वे मात्र 150 रुपये के मासिक वेतन पर कार्य करते थे, लेकिन उनके अंदर कुछ बनने का सपना था और अपने उसी सपने को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करते थे. इस अवसर पर राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने कहा कि अच्छे व्यक्तित्व व सोच वाला इनसान ही समाज को आगे बढ़ा सकता है. आज इन जैसे लोगों की मेहनत की वजह से हजारों परिवारों का भरण-पोषण हो रहा है. इस मौके पर एचपी बुधिया के पुत्र व पैटन ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजय बुधिया सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें