10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो केएलओ उग्रवादी व गाय तस्कर गिरफ्तार

मालदा/कोलकाता. जिले के भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र से कामतापुर लिबरेशन ऑर्गेनाइजेशन (केएलओ) से जुड़े दो उग्रवादियों और एक गाय तस्कर को बीएसएफ ने गिरफ्तार किया है. इस कामयाबी का श्रेय बीएसएफ के 31 नंबर बटालियन के जवानों को जाता है. रविवार तड़के मालदा शहर से 55 किलोमीटर दूर बामनगोला थानांतर्गत खुटादह व आदाडांगा बीएसएफ कैंप के […]

मालदा/कोलकाता. जिले के भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र से कामतापुर लिबरेशन ऑर्गेनाइजेशन (केएलओ) से जुड़े दो उग्रवादियों और एक गाय तस्कर को बीएसएफ ने गिरफ्तार किया है. इस कामयाबी का श्रेय बीएसएफ के 31 नंबर बटालियन के जवानों को जाता है. रविवार तड़के मालदा शहर से 55 किलोमीटर दूर बामनगोला थानांतर्गत खुटादह व आदाडांगा बीएसएफ कैंप के बीचोबीच इलाके से तीनों संदिग्धों को बीएसएफ ने पकड़ा.

पकड़े गये केलओ उग्रवादियों के नाम भूदेव राय (23) व निर्मल सरकार (19) है. ये दोनों बामनगोला थाना क्षेत्र के आश्रमपुर गांव के रहनेवाले बताये गये हैं. वही गाय तस्कर का नाम साइफुर मंडल (40) है. वह बामनगोला थाना के बिंदोल गांव का रहनेवाला है. इनके पास से गोली भरे दो विदेशी पिस्तौल मिले. जिसमें से एक में मेड इन जर्मनी व दूसरे में मेड इन यूएसए लिखा है. इसके अलावा भारत व बांग्लादेश के विभिन्न मोबाइल कंपनियों के 16 सीम कार्ड, 12 नकली पहचान पत्र व एक बाइक मिली. इसके अलावा भारतीय सेना की पांच जोड़ी पोशाक व जूते भी बरामद हुए. यह सामग्री इनलोगों के पास मौजूद एक बैग से बरामद हुए.

सूत्रों के मुताबिक, सीमा पर तस्करों को रोकने की कोशिश करने पर बीएसएफ पर हमला कर दिया. इस अभियान के दौरान दोनों पक्षों के बीच गोलियां भी चलीं. बाद में तीन लोगों को गिरफ्तार करने में बीएसएफ कामयाब रही. हालांकि इस घटना में एक भी गाय बरामद नहीं हुई. बीएसएफ जवानों के हाथ लगने से पहले ही गायों को बांग्लादेश की ओर तस्करी कर दी गयी थी.
काफी दिनों से ढूढ़ रही थी मालदा पुलिस: डीआइजी
केएलओ उग्रवादियों की गिरफ्तारी के बाद रविवार दोपहर एक बजे के आसपास बीएसएफ के मालदा सेक्टर के डीआइजी अजरुन सिंह राठौर ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बामनगोला थाना क्षेत्र के खुटादह व आदाडांगा गांव के बीच कुछ जगहों में कंटीली घेराबंदी नहीं है. यहां सीमा खुली है. यहां घेराबंदी का काम अधूरा रह गया है. इस खुले सीमा का फायदा उठा कर केएलओ उग्रवादी व गाय तस्कर भारत में प्रवेश कर रहे थे. बीएसएफ की नजर इन पर पड़ गयी. बीएसएफ के डीआइजी ने बताया कि गिरफ्तार भूदेव राय केएलओ उग्रवादी संगठन के चीफ मालखान सिंह का दायां हाथ है. निर्मल सरकार भी मालखान सिंह का सुरक्षा कर्मचारी है. मालखान सिंह वर्तमान में जिला संशोधनागार में सजा काट रहा है. डीआइजी ने बताया कि भूदेव राय को मालदा पुलिस काफी दिनों से ढूढ़ रही थी. वर्ष 2013 में हबीबपुर में भाजपा नेता नृपेन मंडल की हत्या हुई थी. इस हत्या कांड में भूदेव मंडल व निर्मल का हाथ है. बीएसएफ इनसे पूछताछ कर रही है. ये लोग गाय तस्करी के धंधे में लिप्त हैं या बांग्लादेश भाग रहे थे, इसकी जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें