(फोटो) हल्दिया. राज्य के अधिकांश राशन डीलर चोर हैं. यह कहना है राज्य के खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक का है. शनिवार को पासकुड़ा के प्रतापपुर में सरकारी मूल्य पर धान खरीदने के एक शिविर का औपचारिक उद्घाटन करते हुए उन्होंने ये बातें कहीं. उनका कहना था कि राशन में वह अब और गेहूं नहीं देंगे. इसका कारण है यह है कि राशन डीलर राशन के लिए आवंटित गेंहू को आम लोगों को न देकर बाजार में बेच देते हैं. लोगों को कहते हैं कि राशन में कुछ नहीं आया. आम लोग यह सुन कर वापस लौट आते हैं. यह भयंकर स्थिति है. डीलर राशन का सामानों की चोरी कर उसे बाजार में बेच दे रहे हैं. क्या यही नीति होनी चाहिए. दो-चार रुपये कमाने के लिए लोगों के मुंह से खाद्य छीन कर बाजार में बिक्री कर दे रहे हैं. यह ठीक नहीं है. ऐसा नहीं चलेगा. ऐसा गलत काम करने वाले राशन डीलर को पकड़ने के लिए वह रविवार को सात राशन दुकानों का परिदर्शन करते हैं. अभी तक 1091 दुकानों का परिदर्शन किया जा चुका है. लेकिन दुख की बात है कि इन 1091 राशन डीलरों में से एक को भी ईमानदार नहीं पाया जिन्होंने राशन का सामान चोरी करके बाजार में नहीं बेचा है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे राशन डीलर जान लें कि किसी को भी बक्शा नहीं जायेगा. सभी के खिलाफ कार्रवाई होगी. इस अवसर पर सहकारिता मंत्री ज्योतिर्मय कर, विधायक विप्लव राय चौधरी, डीएम अंतरा आचार्य व अन्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
अधिकांश राशन डीलर चोर हैं: ज्योतिप्रिय मल्लिक
(फोटो) हल्दिया. राज्य के अधिकांश राशन डीलर चोर हैं. यह कहना है राज्य के खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक का है. शनिवार को पासकुड़ा के प्रतापपुर में सरकारी मूल्य पर धान खरीदने के एक शिविर का औपचारिक उद्घाटन करते हुए उन्होंने ये बातें कहीं. उनका कहना था कि राशन में वह अब और गेहूं नहीं देंगे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement