पूरे महानगर में हंटेड हाउस के नाम से प्रसिद्ध इस मकान में लगातार तीन दिन से रोजाना रात को ड्यूटी करने के बाद आखिरकार पुलिस वालों को भी इसका डर सताने लगा. शेक्सपीयर सरणी थाने के सूत्रों के मुताबिक घटना के बाद से शिफ्ट में दो पुलिस वालों की ड्यूटी 24 घंटे वहां रहती है. थाने के सूत्र बताते हैं कि रविवार रात को ड्यूटी कर रहे थाने के दोनों कांस्टेबलों को मकान के नीचे ड्यूटी करने में काफी परेशानी हुई. कई बार अचानक तेज हवा का चलना, बारिश का होना और इसके बाद से अचानक आकाशीय बिजली कड़कने के आवाज के साथ कुछ अन्य आवाज का सुनाई देना.
इस मकान में घट चुकी घटना के बारे में सोचते हुए कई बार रात को ड्यूटी करने के दौरान दहशत के कारण दोनों पुलिस वाले रात 2.30 बजे के करीब मकान के नीचे के बेंच से बाहर सड़क पर आकर वहां खड़े हो गये. रविवार रात की घटना की जानकारी के बाद से थाने के कांस्टेबलों में यहां रात को ड्यूटी करना कोई नहीं चाह रहा था. ड्यूटी को लेकर पुलिसवालों में आपस में कहासुनी भी हो हुई थी. इससे परेशान होकर मंगलवार को इस मकान के अंदर प्रवेश करने के दरवाजे से हटा कर कांस्टेबलों को मुख्य गेट के बाहर (सड़क पर) ड्यूटी पर तैनाती का निर्णय लिया गया. इस निर्णय के बाद मुख्य गेट पर ताला लगा दिया गया है. हालांकि विभाग के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी दहशत के कारण ड्यूटी के जगह में फेरबदल की घटना से इनकार कर रहे हैं. उनका कहना है कि लोगों की काफी भीड़ होने के कारण मुख्य दरवाजे पर ड्यूटी करने का फैसला लिया गया है. सिर्फ मकान के सदस्यों को छोड़ कर वहां अन्य लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है.