हावड़ा: कचरा ढोनेवाले ठेकेदार अब नगर निगम को ठग नहीं पायेंगे. निगम ने कचरे का वजन मापने के लिए वे-ब्रिज (वजन मापने का यंत्र) स्थापित कर लिया है. सोमवार को लगभग चार बजे बेलगछिया इलाके में वे-ब्रिज का उदघाटन मेयर ममता जायसवाल ने किया.
चोरी रोकने में मदद
वे-ब्रिज के उदघाटन के मौके पर मेयर ममता जायसवाल ने कहा कि वे-ब्रिज नहीं होने का नाजायज फायदा ठेकेदार उठा रहे थे. निगम को कचरे के वजन के बारे में सटीक जानकारी नहीं मिल पाती थी. ठेकेदार मनमानी रुपये वसूलते थे. अब वे-ब्रिज के स्थापित होने से इन सब पर लगाम लगेगा. वे-ब्रिज पर कचरा लदे ट्रक का वजन करने के बाद ही उसे भगाड़ भेजा जायेगा.
सीसीटीवी कैमरे लगेंगे
मेयर ने कहा कि निगम द्वारा जल्द ही यहां सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इससे यहां प्रवेश करनेवाले ट्रकों की संख्या में पर निगरानी रखने में मदद मिलेगी. पूरा ब्योरा कंप्यूटर में दर्ज होगा. निगम के अधिकारी कार्यालय में बैठ कर सीधे इस पर निगरानी रख पायेंगे.
कैसे होगा वजन
ट्रकों में लोड कचरा पहले बेलगछिया भगाड़ में आयेगा. इसके बाद बाद कचरे का सटीक वजन के लिए ट्रक सहित वजन होगा. कचरा खाली करने के बाद फिर एक बार ट्रक का वजन किया जायेगा. इससे कचरे के सही वजन के बारे में पता चल पायेगा. उदघाटन के मौके पर डिप्टी मेयर कावेरी मैत्र, मेयर परिषद सदस्य (सफाई) देवाशीष घोष, मेयर परिषद सदस्य सुप्रिया घोष, सचिव मानस दास और अन्य मौजूद रहे.