13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएफ व बीजेबी के बीच हुई समन्वय बैठक

कोलकाता. बांग्लादेश की सीमाओं की रक्षा करने वाले बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) का 19 सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को महानगर पहुंचा और भारतीय सरहदों की निगहबान बीएसएफ के साथ एक समन्वय बैठक में हिस्सा लिया. बीजीबी का नेतृत्व बीजीबी के दक्षिण पूर्व क्षेत्र जैसोर के अतिरिक्त महानिदेशक व क्षेत्रीय कमांडर डीएसएम शहीदुल इसलाम ने किया. […]

कोलकाता. बांग्लादेश की सीमाओं की रक्षा करने वाले बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) का 19 सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को महानगर पहुंचा और भारतीय सरहदों की निगहबान बीएसएफ के साथ एक समन्वय बैठक में हिस्सा लिया. बीजीबी का नेतृत्व बीजीबी के दक्षिण पूर्व क्षेत्र जैसोर के अतिरिक्त महानिदेशक व क्षेत्रीय कमांडर डीएसएम शहीदुल इसलाम ने किया. आइएसजी बीएसएफ-क्षेत्रीय कमांडर व बीजीबी के बीच यह समन्वय बैठक प्रत्येक दो वर्षों में एक बार होती है, जिसका मकसद दोनों देशों के सीमा सुरक्षा प्रहरियों के बीच रिश्ते में मिठास लाने एवं दोस्ती को और मजबूत बनाना होता है. समन्वय बैठक में बीएसएफ के 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बीएसएफ फ्रंटियर हेडक्वार्टर साउथ बंगाल के आइजी संदीप सालुंके ने किया. इस बैठक के आयोजन का लक्ष्य सीमा वर्चस्व में विकास एवं दोनों देशों के हितों को सामने रख कर सीमा संबंधी मामलों को सुलझाना है. बीजीबी प्रतिनिधिमंडल 9 व 10 जून को नॉर्थ बंगाल फ्रंटियर का दौरा करेगा और 11 जून को बांग्लादेश के लिए रवाना हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें