कोलकाता: साल्टलेक स्थित सेट्रल गवर्नेट स्टाफ क्वार्टर में फ्लैट नंबर 657 से 672 के निवासियों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. लगभग तीन माह में इन फ्लैटों में पानी की समुचित सप्लाई नहीं हो रही है. पिछले सोमवार से पानी आना पूरी तरह से बंद हो गया है. इससे लोग बुरी तरह से परेशान हैं.
क्वार्टर नंबर 662 के बी भंडारी ने बताया कि पानी की समुचित सप्लाई नहीं होने से वे लोग बहुत ही परेशान हैं. जब इसकी शिकायत संबद्ध अधिकारियों से करने गये तो वे उपलब्ध नहीं थे. जब उनसे फोन पर संपर्क किया गया, तो इस बात को मानने से इनकार करते हैं कि इतनी असुविधाओं का सामना इन आवासिकों को करना पड़ रहा है.
क्वार्टर नंबर 660 के पीके घोष ने बताया कि उन लोगों को सुबह-सुबह कार्यालय जाना पड़ता है, तब तक इंजीनियर लोग आते नहीं हैं. उन्होंने बताया कि पानी के बिना एक मिनट भी रहा नहीं जा सकता. क्वार्टरों के रखरखाव का जिम्मा सीपीडब्ल्यूडी का है.