11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कम्युनिटी हॉल की होगी ऑनलाइन बुकिंग

कोलकाता. बदलते जमाने में शादी-ब्याह बेहद खर्चीला होता जा रहा है. शहरों में तो अब शादियां केवल बड़े-बड़े हॉल में ही होने लगी हैं, जिसका खर्च वहन करना आम लोगों के बश की बात नहीं है. आम लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कोलकाता नगर निगम ने महानगर में लगभग 57 कम्युनिटी हॉल […]

कोलकाता. बदलते जमाने में शादी-ब्याह बेहद खर्चीला होता जा रहा है. शहरों में तो अब शादियां केवल बड़े-बड़े हॉल में ही होने लगी हैं, जिसका खर्च वहन करना आम लोगों के बश की बात नहीं है. आम लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कोलकाता नगर निगम ने महानगर में लगभग 57 कम्युनिटी हॉल तैयार करवाया है, जिसे कम दर पर लोगों को शादी-ब्याह व अन्य आयोजनों के लिए दिया जाता है, पर इसकी बुकिंग करवाने में काफी दिक्कत होती रही है. आमतौर पर स्थानीय पार्षद की सिफारिशों पर ही कम्युनिटी हॉल की बुकिंग होती है. इस मामले में अक्सर भेदभाव का आरोप लगता रहा है, पर भविष्य में शायद ऐसा न हो, क्योंकि अब से कम्युनिटी हॉल की बुकिंग ऑनलाइन होगी. मेयर शोभन चटर्जी ने बताया कि एक अगस्त से ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था शुरू कर दी जायेगी. अब बुकिंग की फीस भी नकद में नहीं ली जायेगी, बल्कि इसके लिए बैंक ड्राफ्ट तैयार कर जमा करवाना होगा. अब से कम्युनिटी हॉल की जिम्मेदारी डिप्टी मेयर इकबाल अहमद एवं एग्जिक्यूटिव इंजीनियरों के हाथों में होगी. श्री चटर्जी ने बताया कि अब अगर कोई व्यक्ति अपनी मर्जी के अनुसार कम्युनिटी हॉल को सजाना-संवारना, लाइटिंग लगवाना, फूल इत्यादि लगवाना चाहे या कैटरिंग की व्यवस्था अपनी पसंद के मुताबिक करना चाहे तो वह बाहर से इसकी व्यवस्था कर सकता है. इसके लिए निगम उसे बाध्य नहीं करेगा. यह बुकिंग करने वाले की इच्छा पर निर्भर करता है कि वह हॉल में मौजूद निगम की सुविधा का इस्तेमाल करे या अधिक पैसे खर्च कर बाहर से उसकी व्यवस्था करे. बुकिंग अगर एक निर्धारित समय के अंदर रद्द की जाती है तो एडवांस में दी गयी रकम में से कुछ पैसे वापस कर दिये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें