15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मई में बीएसएफ ने जब्त किये छह करोड़

कोलकाता : भारत-बांग्लादेश सीमा की निगेहबानी पर तैनात बीएसएफ साउथ बंगाल फ्रंटियर के लिए मई 2015 का महीना बेहद यादगार साबित हुआ है. जाली नोट का वितरण भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक बड़ा चिंता का विषय बना हुआ है. बीएसएफ की टुकड़ी ने जाली नोटों के कारोबार की रोकथाम के लिए गंभीर उपाय करते हुए […]

कोलकाता : भारत-बांग्लादेश सीमा की निगेहबानी पर तैनात बीएसएफ साउथ बंगाल फ्रंटियर के लिए मई 2015 का महीना बेहद यादगार साबित हुआ है. जाली नोट का वितरण भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक बड़ा चिंता का विषय बना हुआ है. बीएसएफ की टुकड़ी ने जाली नोटों के कारोबार की रोकथाम के लिए गंभीर उपाय करते हुए इस महीने में वैष्णवनगर, कालियाचक एवं इंगलिश बाजार थानांतर्गत सीमावर्ती इलाकों में अभियान चला कर लगभग 75 लाख रुपये जाली नोट जब्त किया.

सोने की तस्करी पर लगाम लगाने की कोशिश कर रहे बीएसएफ ने मई के महीने में उत्तर 24 परगना के स्वरुपनगर व बनगांव थानांतर्गत भारत-बांग्लादेश सीमा इलाके से 1613.788 ग्राम सोना जब्त किया, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 4432399 रुपये है. इस महीने में साउथ बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ ने उत्तर 24 परगना के बनगांव, स्वरुपनगर, बागदा, गायघाटा थानांतर्गत इलाकों एवं नदिया जिले के हंसखाली, तेहट्टा, छापरा, कृष्णागंज, जालंगी व रानीनगर थाना क्षेत्र के इलाके, मालदा जिला के कालियाचक, रघुनाथगंज, बैष्णवनगर व शमशेरगंज थानांतर्गत इलाकों एवं मुर्शिदबाद जिला के भगवानटोला थानांतर्गत इलाकों में विशेष अभियान चला कर फेंसीडील दवा की 41941 बोतलें जब्त की, जिनकी कीमत 4086651 रुपये है.

साथ ही बीएसएफ ने इस महीने में नदिया व मुर्शिदाबाद जिलों के मारुतिया, होगलबेड़िया, हंसखाली, हुगलबेड़िया एवं कृष्णागंज थानांतर्गत सीमावर्ती इलाकों से 146.5 किलो गांजा भी जब्त किया. इसके अलावा मई के महीने में साउथ बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ ने 400 बांग्लादेशियों एवं 154 अवैध भारतीय प्रवासियों को भी पकड़ा. इन सबके अलावा साउथ बंगाल फ्रंटियर के अंतर्गत तैनात बीएसएफ की विभिन्न टुकड़ियों ने इस महीने 62386508 रुपये का मवेशी एवं अन्य कीमती सामान भी पकड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें