फोटो पेज चार पर – पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन द्वारा यात्रियों को पिलाया गया पानी और ओआरएस – इआरडब्ल्यूओ की अध्यक्षा ने कहा, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर है पूर्व रेलवे कोलकाता. रेलवे यात्री उपभोक्ता पखवाड़े के दौरान जहां रेलवे के तमाम अधिकारी यात्रियों की तीमारदारी में लगे हुए है इसी क्रम में सोमवार को पूर्व रेलवे की महिला कल्याण समिति की अध्यक्षा बीना गुप्ता और अन्य सदस्यों के साथ हावड़ा स्टेशन पहुंची और रेल यात्रियों को पानी और ओआरएस पिलाया. सुबह 11 बजे हावड़ा स्टेशन पहुंची बीना गुप्ता ने स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 9 और 10 पर वॉटर बूथ का उदघाटन किया. इस दौरान हावड़ा मंडल प्रबंधक डॉ आर बद्री नारायणन, महिला कल्याण हावड़ा मंडल की अध्यक्षा सुमित्रा बद्री, के साथ संगठन के केंद्रीय कमेटी की अस्पताल विभाग, स्कूल विभाग, सिलाई विभाग की प्रमुख मौजूद रही. इस दौरान बीना ने बताया कि संगठन द्वारा यात्रियों को पानी पिलाने के साथ, ट्रेन की जनरल बोगियों में भी पानी और ओआरएस उपलब्ध कराया जायेगा. इस दौरान उन्होंने रविवार को ट्रेन में महिला के साथ हुए छेड़खानी वाले मामले पर तुरंत दो लोगों की गिरफ्तारी पर रेलवे की पीठ थप-थपाते हुए कहा कि घटना के कुछ घंटों बाद ही दो लोगों की गिरफ्तारी रेलवे की तत्परता को बताता है. उन्होंने कहा कि पूर्व रेलवे हमेशा ही महिला यात्रियों सुरक्षा को लेकर तत्पर है. इस दौरान हावड़ा मंडल के प्रबंधक डॉ. आर बद्री नारायणन ने बताया कि मंडल में महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए महिला बोगियों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.
Advertisement
पखवाड़ा के दौरान यात्रियों को पिलाया पानी
फोटो पेज चार पर – पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन द्वारा यात्रियों को पिलाया गया पानी और ओआरएस – इआरडब्ल्यूओ की अध्यक्षा ने कहा, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर है पूर्व रेलवे कोलकाता. रेलवे यात्री उपभोक्ता पखवाड़े के दौरान जहां रेलवे के तमाम अधिकारी यात्रियों की तीमारदारी में लगे हुए है इसी क्रम में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement