19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय पुस्तकालय पहुंची 11 सांसदों की टीम

-परिवहन, पर्यटन तथा संस्कृति की संसदीय समिति का दौराकोलकाता. परिवहन, पर्यटन एवं संस्कृति से संबंधित लोकसभा एवं राज्यसभा सदस्यों का 11 सदस्यीय दल ने आज नेशनल लाईब्रेरी का दौरा किया. इस संसदीय समिति में सांसद ऋतब्रत बनर्जी, अर्पिता घोष, मो.फैजल, दशरथ टिर्की, राहुल कासवान, किरणमय नंद, रामचरित्र निषाद, श्री.पी.कुमार, के.सी.वेणुगोपाल, राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव […]

-परिवहन, पर्यटन तथा संस्कृति की संसदीय समिति का दौराकोलकाता. परिवहन, पर्यटन एवं संस्कृति से संबंधित लोकसभा एवं राज्यसभा सदस्यों का 11 सदस्यीय दल ने आज नेशनल लाईब्रेरी का दौरा किया. इस संसदीय समिति में सांसद ऋतब्रत बनर्जी, अर्पिता घोष, मो.फैजल, दशरथ टिर्की, राहुल कासवान, किरणमय नंद, रामचरित्र निषाद, श्री.पी.कुमार, के.सी.वेणुगोपाल, राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव एवं राज्य सभा की सहायक निदेशक कैथरिन जोन एल तथा सचिव एन.के.सिंह आदि शामिल थे. नेशनल लाइब्रेरी के महानिदेशक अरूण चक्रवर्ती, सहायक सूचना एवं पुस्तकालय अधिकारी सुनीता अरोड़ा, पुस्तकालय अधिकारी जगमाल सिंह, सैयद अबु जर, सुरक्षा अधिकारी उस्मान गनी, राजेन्द्र विश्वास समेत पुस्तकालय के वरीय अधिकारियों ने इस संसदीय दल को पुस्तकालय के विभिन्न विभागों का परिदर्शन कराया एवं यहां की गतिविधियों के बारे में समस्त जानकारी दी. देर शाम तक चली इस बैठक में संसदीय समिति ने पुस्तकालय के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए भविष्य में इसके विकास एवं अनुसंधान कार्यों को गति देने के बारे में व्यापक योजना पर विचार-विमर्श भी किया. इसके साथ ही पुस्तकालय में सक्रिय नेशनल लाइब्रेरी स्टाफ यूनियन के अध्यक्ष शैवाल चक्रवर्ती एवं इम्प्लायज एसोसिएशन के अध्यक्ष शांतनु भौमिक ने भी इस संसदीय समिति को मांग-पत्र सौंपा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें