वह अपने पीछे दिहाड़ी मजदूरी करनेवाले पिता व अविवाहित बहन को छोड़ गये. जवान की मौत की खबर से पायराडांगा पीसी नगर इलाके में मातम छा गया. सुरक्षा बल में नौकरी करते हुए भी आलोक ने पढ़ाई नहीं छोड़ी थी. वह बीए तृतीय वर्ष की परीक्षा देने के लिए 12 मई को गुजरात से अपने घर लौट रहा था.
कृष्णनगर लोकल में यह घटना घटी. घटना का विरोध कर रहे आलोक के सिर पर अपराधियों ने धारदार हथियार से वार किया था. इसके बाद उसे बीआर सिंह अस्पताल में भरती कराया गया था. बाद में स्थिति खराब होती देख चिकित्सकों ने उसे एसएसकेएम अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया. आलोक की मौत का कारण उसके परिजनों ने चिकित्सा में लापरवाही बताया है.