– चार के खिलाफ मामला दर्ज – रंगदारी नहीं मिलने पर किया हमला- सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस हावड़ा. रंगदारी नहीं देने पर रंगदारों ने एक प्रमोटर की बेरहमी से पिटाई कर दी. घटना गुरुवार रात बेलूड़ थाना अंतर्गत लिलुआ अग्रसेन स्ट्रीट की है. पीडि़त प्रमोटर का नाम महेंद्र सुरोलिया है. प्रमोटर ने चार रंगदारों के खिलाफ थाने में नामजद शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने इस मामले में अवधेश नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है, जबकि बाकी तीन फरार हैं. गिरफ्तार आरोपी को तीन दिनों की पुलिस हिरासत में लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि बाकी तीन आरोपियों के नाम राणा, विजय व मंटू हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, महेंद्र गुरुवार रात एक शादी समारोह में गये थे. समारोह से लौटते समय अग्रसेन स्ट्रीट स्थित अग्रसेन भवन के सामने रात के लगभग 11 बजे राणा व उसके कई साथी वहां पहुंचे व उस पर हमला कर दिया. भागने के दौरान रंगदारों ने हवाई फायरिंग व बमबाजी भी की. महेंद्र ने बताया कि राणा कई दिनों से उससे दो लाख रुपये रंगदारी मांग रहा था, लेकिन उसने रंगदारी देने से इनकार कर दिया. इसी कारण उस पर हमला किया गया है. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से घटना की जांच की जा रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
बेलूड़ में प्रमोटर पर जानलेवा हमला
– चार के खिलाफ मामला दर्ज – रंगदारी नहीं मिलने पर किया हमला- सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस हावड़ा. रंगदारी नहीं देने पर रंगदारों ने एक प्रमोटर की बेरहमी से पिटाई कर दी. घटना गुरुवार रात बेलूड़ थाना अंतर्गत लिलुआ अग्रसेन स्ट्रीट की है. पीडि़त प्रमोटर का नाम महेंद्र सुरोलिया है. प्रमोटर ने चार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement