13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा टाउन स्टेशन: हॉकरों को प्लेटफॉर्म से हटाने को लेकर हुआ विवाद, हवाई फायरिंग जवान की पीट-पीट कर हत्या

मालदा/कोलकाता. मालदा टाउन स्टेशन पर सोमवार को अतिक्रमण हटाने को लेकर हॉकरों के एक समूह ने आरपीएफ जवानों पर हमला बोल दिया. आरपीएफ जवान एस सामंत (35) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. स्टेशन रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. बताया जा रहा है कि विवाद स्टेशन परिसर से हॉकरों को हटाने को लेकर हुआ.आक्रोशित हॉकरों […]

मालदा/कोलकाता. मालदा टाउन स्टेशन पर सोमवार को अतिक्रमण हटाने को लेकर हॉकरों के एक समूह ने आरपीएफ जवानों पर हमला बोल दिया. आरपीएफ जवान एस सामंत (35) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. स्टेशन रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. बताया जा रहा है कि विवाद स्टेशन परिसर से हॉकरों को हटाने को लेकर हुआ.आक्रोशित हॉकरों ने ईंट व पत्थर से आरपीएफ जवान के सिर पर हमला कर उसकी जान ले ली. स्थिति नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ को हवा में 13 राउंड गोली चलानी पड़ी. आरपीएफ की गोली से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इस घटना के बाद जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक मोदी विराट पुलिस फोर्स लेकर घटनास्थल पर पहुंचे. रेलवे पुलिस व जिला पुलिस ने मिल कर स्थिति का मुकाबला किया.
मामला दर्ज: घटना के सिलसिले में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सुतपा मुखर्जी (35) और सुबल घोष (45) को आरोपी बनाया गया है. मालदा रेल मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त श्याम सुंदर तिवारी ने बताया कि एफआइआर दर्ज कर मामला राजकीय रेलवे पुलिस को सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी महिला सुतपा मुखर्जी मालदा स्टेशन पर हॉकर है. जबकि सुबल हॉकरों का नेता है. आरोप है कि इन्हीं दोनों के नेतृत्व में घटना को अंजाम दिया गया. खबर लिखे जाने तक विभिन्न इलाकों में छापेमारी जारी थी.
बवाल बढ़ता गया: घटना की शुरुआत सोमवार सुबह नौ बजे हुई. उस दौरान मालदा टाउन स्टेशन के तीन नंबर प्लेटफॉर्म में झोटन दास नामक एक हॉकर रोटी-सब्जी बेच रहा था. तब प्लेटफॉर्म पर न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस खड़ी थी. मालदा टाउन स्टेशन के हॉकरों के अनुसार, रोटी-सब्जी बेच रहे झोटन दास के पास चार-पांच आरपीएफ जवान गये और कथित तौर पर उसे लाठी से पीटने लगे. सिर्फ यही नहीं उसे बंदूक से मारा भी. जिससे उसका सिर फट गया. घायल हालत में दूसरे हॉकरों ने उसे मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया. इसके बाद ही मालदा टाउन स्टेशन रणक्षेत्र बन गया. सभी हॉकर एकजुट हो गये. भारतीय मजदूर संघ की हॉकर यूनियन के मालदा संगठन के सचिव सुबल घोष ने कहा कि कई महीनों से हॉकरों को आरपीएफ के जवान हैरान-परेशान कर रहे हैं. स्टेशन पर हॉकरों को व्यवसाय करने नहीं दिया जा रहा है. सोमवार सुबह एक हॉकर को आरपीएफ द्वारा पीटने की घटना की शिकायत जब स्टेशन के आरपीएफ कैंप ऑफिस में कराने गये तो हमारी शिकायत दर्ज नहीं की गयी. उलटे हमारे ऊपर लाठी चलायी गयी. इसके बाद माहौल और गरम हो उठा. हॉकरों का गुस्सा फूट पड़ा. आरपीएफ व हॉकरों के बीच मुठभेड़ हो गयी. हॉकरों को नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ जवानों ने उन पर ईंट व पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. इससे स्थिति नियंत्रित नहीं होने पर हॉकरों पर गोलियां चलायी गयी. उनहेंने कहा कि आरपीएफ जवान की हत्या के पीछे हॉकरों का हाथ नहीं है. दूसरी ओर, मालदा डिवीजन के आरपीएफ कमांडेंट एसएस तिवारी ने बताया कि किसी हॉकर को नहीं पीटा गया है. बल्कि हॉकरों ने ही स्टेशन पर फेरी की मांग को लेकर झमेला शुरू किया था. कुछ हॉकरों ने स्टेशन के अंदर घुस कर आइआरसीटी की दुकान में तोड़फोड़ की. उन्हें रोकने की कोशिश करने पर उनलोगों ने आरपीएफ जवानों पर हमला कर दिया. आरपीएफ जवान वहां से भागने लगे तो पीछे से हॉकरों ने उनपर पत्थर मारना शुरू कर दिया. उस दौरान एक जवान की मौत हो गयी. हॉकरों ने उसे बेरहमी से मार डाला. इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है.
पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र
कोलकाता: मालदा टाउन स्टेशन पर हॉकरों के हमले में आरपीएफ कर्मी की मौत की घटना को लेकर पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक आरके गुप्ता ने मुख्य सचिव संजय मित्रा को पत्र लिखा है. पत्र में महाप्रबंधक ने स्टेशनों की सुरक्षा में राज्य सरकार से सहयोग का आग्रह किया है. पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रवि महापात्र ने बताया कि महाप्रबंधक ने स्टेशनों पर हॉकरों के अतिक्रमण की गंभीर स्थिति के बारे में मुख्य सचिव को जानकारी दी. उधर, पूर्व रेलवे मालदा डिवीजन के डीआरएम राजेश अग्रवाल ने बताया कि घटना के सिलसिले में मालदा के जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक से बात की गयी है. आरोपियों के खिलाफ कानूनी कदम उठाने की तैयारी शुरू हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें