कोलकाता. सिखों के पांचवें गुरु तथा आदि गुरु ग्रंथ साहिब के संपादक गुरु अर्जुन देव के शहीदी दिवस के उपलक्ष में आज नगर में कई जगहों पर मुफ्त ठंढे मीठे शर्बत के वितरण केंद्र यानि ‘छबील’ लगायी गयी. इस छबील के द्वारा रास्ते से गुजरने वाले तथा टेम्पो और बसों से सफर कर रहे भीषण गर्मी से त्रस्त लोगों को श्रद्धालुओं ने मुफ्त शर्बत पिलाने का कार्य किया. गर्मी से त्रस्त राहगीरों ने इस कार्य के लिये हृदय से आभार प्रकट किया.गौरतलब है कि मुगलकाल में जहांगीर के समय गुरु अर्जुन देव को लाहौर में गर्म तवे पर बैठा कर तथा सर के उपर गर्म रेत डाल कर शहीद किया गया था.नगर में कालीघाट, भवानीपुर, गरचा, बड़ा बाजार, बेहला तथा अन्य कई गुरुद्वारों ने जहां छबील लगायी वहीं इससे इतर सुखमनी सोसायटी के सदस्यों ने रानीकुठी मोड़ पर ये छबील लगाई. हर साल पूरे देश में ही इस भीषण गर्मी से त्रस्त राहगीरों को कुछ देर के लिये ही सही ये ‘छबील’ सुकून देने का अभिनव कार्य करती हैं.
Advertisement
गुरु अर्जुन देव की शहीदी पर लगी छबील
कोलकाता. सिखों के पांचवें गुरु तथा आदि गुरु ग्रंथ साहिब के संपादक गुरु अर्जुन देव के शहीदी दिवस के उपलक्ष में आज नगर में कई जगहों पर मुफ्त ठंढे मीठे शर्बत के वितरण केंद्र यानि ‘छबील’ लगायी गयी. इस छबील के द्वारा रास्ते से गुजरने वाले तथा टेम्पो और बसों से सफर कर रहे भीषण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement