आमिनुर का दायां हाथ ट्रेन से कट गया है. जइदुल के सिर व छाती पर गंभीर चोट लगी है.दूसरी ओर इस घटना के बारे में मालदा टाउन स्टेशन के जीआरपी कृष्ण गोपाल दत्त ने बताया कि दोनों यात्री ट्रेन के दरवाजे के सामने खड़े थे और दोनों नींद की झपकी ले रहे थे. इसी दौरान दोनों अनियंत्रित होकर ट्रेन से गिर गये. जीआरपी सूत्रों के अनुसार, दोनों असम के धुबड़ी इलाके के रहनेवाले हैं. वे दिल्ली में श्रमिक का काम करने गये थे. आज दोनों अप ब्रrापुत्र एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल बोगी में सवार होकर दोनों न्यू जलपाईगुड़ी लौट रहे थे. तड़के चार बजे के आसपास दोनों रतुआ थाना के श्रीपुर के निकट ट्रेन से गिर गये.
इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक माल गाड़ी के सामने आ जाने से आमिनुर का दायां हाथ कट गया. वहीं पत्थर से चोट लगने के कारण जइदुल हक के सिर व छाती पर चोट लगी है. जइदुल ने जीआरपी को बताया कि ट्रेन के बोगी में दो अज्ञात व्यक्तियों के साथ उनका परिचय हुआ था. फरक्का स्ट्रेशन पार करते ही उन दोनों ने उन्हें पान खाने के लिए दिया. बोगी में जगह नहीं रहने के कारण वे दरवाजे के सामने बैठे थे. पान खाने के बाद उन्हें झपकियां आने लगी. मौके का फायदा उठा कर अज्ञात व्यक्तियों ने दोनों को ट्रेन के दरवाजे से धक्का मार कर बाहर फेंक दिया. उनलोगों के पास 10 हजार रुपये थे. जो गायब हैं. मोबाइल भी गायब है. होश में आने के उसने अपने आप को अस्पताल में पाया. मालदा टाउन स्टेशन के जीआपी के आइसी कृष्ण गोपाल दत्त ने बताया कि प्राथमिक जांच-पड़ताल के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि नींद में दोनों गिर कर जख्मी हो गये. जीआरपी मामले की जांच कर रही है.