मालदा (पश्चिम बंगाल) : मालदा जिले के सामसी स्टेशन के पास आज ब्रह्मपुत्र मेल के एक डिब्बे से गिर कर दो यात्री घायल हो गए. सरकारी रेलवे पुलिस :जीआरपी: के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों यात्री स्टेशन के समीप डिब्बे से गिरे और पटरियों की जांच कर रहे रेलवे सुरक्षा बल के कर्मियों ने उन्हें बचाया.
दोनों यात्रियों की पहचान नहीं हो पाई है. उन्हें मालदा अस्पताल ले जाया गया। गिरने से दोनों को कई जगह चोट आई है और वे बोलने की स्थिति में नहीं हैं. अधिकारी ने प्रत्यक्षदर्शी का हवाला देते हुए बताया कि दोनों यात्री दरवाजे के समीप खडे थे. अचानक एक व्यक्ति गिरा और दूसरे ने उसे खींचने की कोशिश में संतुलन खो दिया. डिब्रूगढ जा रही ब्रह्मपुत्र मेल दिल्ली से आ रही थी.