7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मासूम का कत्ल: लोगों में आक्रोश, वकीलों ने भी किया वहिष्कार आरोपी को पुलिस हिरासत

हावड़ा. गोलाबाड़ी में छात्र का अपहरण करके उसकी नृशंस हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार मुख्य आरोपी रंजय ठाकुर को भारी सुरक्षा के बीच हावड़ा के सीजेएम अदालत में पेश किया गया. न्यायाधीश ने आरोपी को 14 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है. आरोपी पर हत्या, अपहरण, फिरौती सहित कई मामले दर्ज […]

हावड़ा. गोलाबाड़ी में छात्र का अपहरण करके उसकी नृशंस हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार मुख्य आरोपी रंजय ठाकुर को भारी सुरक्षा के बीच हावड़ा के सीजेएम अदालत में पेश किया गया. न्यायाधीश ने आरोपी को 14 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है. आरोपी पर हत्या, अपहरण, फिरौती सहित कई मामले दर्ज किये गये हैं.

पीड़ित पक्ष के वकील ने न्यायाधीश से 14 दिनों की रिमांड मांगी थी. आरोपी पक्ष की ओर से कोई वकील नहीं होने के कारण न्यायाधीश ने आरोपी को 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया. पुलिस ने बताया कि रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की जायेगी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्राथमिक पूछताछ में 50 हजार रुपये फिरौती की बात सामने आयी है लेकिन पुलिस का मानना है कि हत्या के पीछे कोई और राज हो सकता है. इसके अलावा मासूम की हत्या कहां हुई व किस हथियार से की गयी, इसका भी पता लगाना जरूरी है. अभी तक हथियार बरामद नहीं हुआ है. पुलिस ने बताया कि जिस तरीके से घटना को अंजाम दिया गया है, इससे एक बात तो साफ है कि रंजय के अलावा कुछ और लोग इसमें शामिल हैं. प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने अपनी गुनाह कबूल कर ली है.

वहीं इस घटना के बाद आरोपी का बड़ा भाई व इस घटना का दूसरा आरोपी अजय ठाकुर फरार है. घर जाने पर अजय की पत्नी ने बताया कि वह पिछले चार दिनों से कहां हैं, मुङो इसकी जानकारी नहीं है. बहरहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की तह तक जाने की कोशिश में जुटी हुई है. उल्लेखनीय है कि फकीर बागान लेन में रहने वाले विशाल शर्मा(8) बुधवार की दोपहर स्कूल से घर आने के समय अपहृत हो गया. थोड़ी देर बाद पिता के मोबाइल पर 50 हजार रुपये फिरौती मांगी गयी लेकिन फिरौती की रकम लेने कोई नहीं पहुंचा. गुरूवार रात ओड़िया पाड़ा के सनातन मिस्त्री लेन में एक कटा हुआ हाथ मिला. दूसरे दिन यानि शुक्रवार को उसी इलाके से एक शौचालय के पीछे विशाल शर्मा का क्षत-विक्षत शव पाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें