Advertisement
एयरपोर्ट से एक करोड़ का सोना बरामद
कोलकाता : कोलकाता एयरपोर्ट से कस्टम ने बुधवार रात स्पाइस जेट के एक विमान यात्री के पास से चार किलो सोना बरामद किया. पकड़े गये विमान यात्री का नाम मोहम्मद उस्मान बताया गया है. वह चेन्नई का रहनेवाला है. जब्त किये गये सोने की कीमत एक करोड़ 10 लाख रुपये बतायी गयी है. कस्टम सूत्रों […]
कोलकाता : कोलकाता एयरपोर्ट से कस्टम ने बुधवार रात स्पाइस जेट के एक विमान यात्री के पास से चार किलो सोना बरामद किया. पकड़े गये विमान यात्री का नाम मोहम्मद उस्मान बताया गया है. वह चेन्नई का रहनेवाला है. जब्त किये गये सोने की कीमत एक करोड़ 10 लाख रुपये बतायी गयी है.
कस्टम सूत्रों के मुताबिक, स्पाइस जेट की उक्त विमान अंतरराष्ट्रीय उड़ान बैंकॉक से कोलकाता आया था. कोलकाता से वह मुंबई जाने वाला था. बताया जाता है कि चेन्नई के सोना तस्कर का एक कैरियर विमान यात्री सोना को बैंकॉक से कोलकाता लाया था. सोना को विमान के डस्टबीन के नजदीक पैनल खोल कर उसमें चिपका कर वह कोलकाता में उतर गया. दूसरा कैरियर विमान यात्री सोना को निकालने के लिए कोलकाता से विमान में सवार हुआ था. विमान में चढ़ते ही वह सीधा टॉयलेट चला गया. टॉयलेट से वह 10 मिनट के बाद निकाला. कस्टम के अधिकारी को विमान की जांच के बाद पहले से सोना मिलने की आशंका थी.
टॉयलेट से काफी देर के बाद निकलने पर कटस्म के अधिकारियों को उस पर संदेह हुआ. उन्होंने उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान उसके जींस पैट और अंडर पैंट के बीच दो पकैट मिला. पैकेट के अंदर चार किलो का सोने का बिस्कुट था. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी. पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया.
उसने सोना तस्करी से जुड़े एक सदस्य का नाम भी बताया है. कस्टम के अधिकारी उसका पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं. मोहम्मद उस्मान को गुरुवार को बारासात कोर्ट में पेश किया गया. एक करोड़ से ज्यादा का सामान होने के वजह से उसे जेल हिरासत में भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement